Indian Army NCC Special Entry 2022: एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के जरिए सेना में आई ऑफिसर पद पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

इस स्पेशल एंट्री प्रक्रिया के जरिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी 13 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में सिलेक्शन होने के बाद कैडेट्स के रूप में उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी. ट्रेनिंग पास करने के बाद ही ऑफिसर की रैंक उम्मीदवारों को दी जाएगी.

Published: February 27, 2022 8:38 AM IST

By Avinash Rai

Indian Army Recruitment 2022, Indian Army Recruitment 2022,Indian Army, Indian Army Recruitment,Army Agniveer Bharti 2022,Army Agniveer Bharti,Agniveer,Agnipath Scheme,Agnipath Yojna,joinindianarmy.nic.in, Education News, Career News,
Indian Army 10+2 TES 48 Recruitment: Candidates will be allowed to submit the application form till September 21, 2022.

Indian Army NCC Special Entry 2022: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (NT) एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 52वें कोर्स के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए यह कोर्स है. बता दें कि अक्टूबर 2022 में भारतीय सेना का 52वां एनसीसी कोर्स शुरू हुआ था. बता दें कि इस स्पेशल एंट्री प्रक्रिया के जरिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी 13 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम में सिलेक्शन होने के बाद कैडेट्स के रूप में उनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी. ट्रेनिंग पास करने के बाद ही ऑफिसर की रैंक उम्मीदवारों को दी जाएगी.

Also Read:

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू- 15 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 13 अप्रैल 2022

योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास एनसीसी सर्टिफिकेट के साथ साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंक के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. फाइनल ईयर अपीयरिंग के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार कम से कम तीन साल एनसीसी के सीनियर डिवीजन/विंग में सेवा दिया होना चाहिए. साथ ही सी सर्टिफिकेड में कम से कम ग्रेड बी होना चाहिए. वहीं आवेदनकर्ता की आयु 19-25 वर्ष होनी चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 8:38 AM IST