Railway Jobs 2022: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन

दरअसल भारतीय रेलवे में 21 पदों पर भर्तियां आई हैं. इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती (Railway Jobs) प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Published: January 16, 2022 12:01 PM IST

By Avinash Rai

RRB Group D Phase 4 Exam City Slips, RRB Group D Phase 4 Exam City Slips 2022, RRB Group D Phase 4 Admit Card, RRB Group D Phase 4 Admit card 2022, Railway Recruitment Board Exam (RRB) Group D, Railway Recruitment Board Recruitment 2022, RRB,RRB Group D Exam 2022, rrb group d Phase 4 admit card 2022, RRB Group D Phase 4 Exam, RRB Group D Phase 4 Exam 2022, RRB Group D phase 4 Exam City 2022, RRB Group D Phase 3 Exam Date, RRB Group D  phase 3 Exam Cityrrb hall ticket download 202,rrbcdg.gov.in,RRC,RRC RRB Group D phase 4 Admit Card
RRB Group D Phase 4 Exam Date 2022 has been announced by the Railway Recruitment Board at rrbcdg.gov.in.

Indian Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी (Sports Quota Sarkari Naukari) की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल भारतीय रेलवे में 21 पदों पर भर्तियां आई हैं. इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती (Railway Jobs) प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि रेलवे की इस भर्ती के लिए केवल स्पोर्ट्स कोटा के लोग ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2022 है.

Also Read:

कौन ले सकता भाग
इस भर्ती प्रक्रिया में राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता खेल चुके खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. वहीं आवेदन की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन
– आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
– यहां खेल कोटा भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
– अब आपसे जानकारियां मांगी जाएंगी. इसे भरकर दस्तावेजों को अपलोड करें.
– फॉर्म भरने के बाद एक बार दी गई जानकारियों को क्रॉस चेक करें और फिर सबमिट कर दें.
– आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर अपने पास रखें.

आवेदन शुल्क
UR/OBC- परीक्षा शुल्क 500 रुपये
SC/ST/PwD- परीक्षा शुल्क 250 रुपये
– उम्मीदवार बैंक ड्राफ्ट/आईपीओ एफए और सीएओ, दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रीच -700043 के पक्ष में जारी किया जाना चाहिए, जो जीपीओ / कोलकाता में देय है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 12:01 PM IST