Top Recommended Stories

Railway Jobs 2022: रेलवे में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों के लिए जल्दी करें आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी

भारतीय रेलवे ने गेटमैन (Gateman) के कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा (Indian Railway Exam) में शामिल होना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Published: January 17, 2022 7:21 AM IST

By Avinash Rai

RRB Group D Phase 4 Exam City Slips, RRB Group D Phase 4 Exam City Slips 2022, RRB Group D Phase 4 Admit Card, RRB Group D Phase 4 Admit card 2022, Railway Recruitment Board Exam (RRB) Group D, Railway Recruitment Board Recruitment 2022, RRB,RRB Group D Exam 2022, rrb group d Phase 4 admit card 2022, RRB Group D Phase 4 Exam, RRB Group D Phase 4 Exam 2022, RRB Group D phase 4 Exam City 2022, RRB Group D Phase 3 Exam Date, RRB Group D  phase 3 Exam Cityrrb hall ticket download 202,rrbcdg.gov.in,RRC,RRC RRB Group D phase 4 Admit Card
RRB Group D Phase 4 Exam Date 2022 has been announced by the Railway Recruitment Board at rrbcdg.gov.in.

Indian Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे ने गेटमैन (Gateman) के कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा (Indian Railway Exam) में शामिल होना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को दसवीं पास होना आवश्यक है. अभ्यर्थी का चयन उनकी सैन्य सेवा की अवधिक के आधा पर होगा.

Also Read:

रेलवे द्वारा (Railway Jobs) जारी नोटफिकेशन के मुताबिक कुल 323 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. लखनऊ मंडल और इज्जतनगर मंडल में गेटमैन के पदों पर नियुक्तियां की जानी है. ऐसे में उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास 10वीं की कक्षा पास का प्रमाण होना चाहिए. आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत संविधा के आधार पर नौकरी दी जाएगी. कार्य संतोषजनक न मिलने पर संविधा की अवधि को समाप्त कर दिया जाएगा.

योग्यता और आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक कुल 323 पदों पर होने वाली भर्तियों में लखनऊ मंडल के लिए 188 पद और इज्जतनगर मंडल के लिए 135 तय किए गए हैं. संविधा के आधार पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 25,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. वहीं शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या समकक्ष चाहिए और आयु सीमा 1 जुलाई 2022 तक 65 वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 7:21 AM IST