Top Recommended Stories

live

JAC Jharkhand 12th Result 2022 Declared LIVE Updates: जारी हुआ कक्षा 12वीं के आर्ट्स-कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट, ऐसे देखें स्कोर

छात्र अधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.

Updated: June 30, 2022 3:33 PM IST

By Avinash Rai

jac 12th result 2022, jac 12th result 2022 date, jac 12th arts result 2022, jac 12th commerce result 2022, jac 12th result 2022 link, jac result 2022, jac result 2022 date, jac 12th result 2022, jac 12th result 2022 date, Jharkhand Academic Council Ranchi 12th Result 2022, Jharkhand Academic Council Ranchi 12th Result, jharkhand board result 2022, jharkhand board 12th result 2022 date, jharkhand 12th result 2022, jac result live, jac result news, jharkhand board ranchi result, jharkhand board result

Jharkhand Board 12th Arts, Commerce Result 2022 Declared Live Update: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council/JAC) कक्षा 12वीं के आर्ट्स (JAC 12th Arts Result 2022) और कॉमर्स स्ट्रीम (JAC 12th Commerce Result 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इससे पहले साइंस स्ट्रीम के कक्षा 12वीं के रिजल्ट को पहले ही जारी किया जा चुका है. छात्र अधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर सिर्फ एक क्लिक कर ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं.

Live Updates

  • Jun 30, 2022 3:31 PM IST
    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आर्ट्स, कॉमर्स परीक्षा के लिए 12वीं का रिजल्ट आज, 30 जून घोषित कर दिया है.
  • Jun 30, 2022 3:20 PM IST
    सरकार देगी इनाम

    झारखंड बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स पर सरकार धन बरसाने की तैयारी कर रही है. इंटर के कॉमर्स और आर्ट्स में पहला स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को तीन लाख रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख और तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को एक लाख रुपये दिए जाएंगे.

  • Jun 30, 2022 2:46 PM IST
    रिजल्ट की घोषणा से पहले डाउन हुई वेबसाइट
    झारखंड के 12वीं के रिजल्ट की घोषणा से पहले वेबसाइट डाउन हो गई. ऐसे में अपना परीक्षा परिणाम देखने के इच्छुक छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
  • Jun 30, 2022 1:48 PM IST

    इंटरनेट काम नहीं करने या वेबसाइट के डाउन होने की सूरत में छात्र अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें RESULT (space) JAC12 (space) Roll Code (space) Roll no टाइप करके 56263 पर भेजना होगा.

  • Jun 30, 2022 1:44 PM IST

    कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं होंगे वे रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उनकी कॉपी दोबारा चेक की जाएगी. जो छात्र एक या तो पेपर में फेल होंगे वे JAC Board की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

  • Jun 30, 2022 1:33 PM IST

    इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट (JAC 12th Arts Result 2022/JAC 12th Commerce Result 2022)

    – jac.jharkhand.gov.in
    – jac.nic.in
    – jacresults.com
    – jharresults.nic.in

  • Jun 30, 2022 12:39 PM IST

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जेएसी आज कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. शिक्षा बोर्ड आज कक्षा 12वीं कला और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम घोषित करेगा. परिणाम आज दोपहर 2:30 बजे घोषित किए जाएंगे.

  • Jun 30, 2022 12:07 PM IST
    डिजिलॉकर पर ऐसे देखें स्कोर (How to Check JAC Class 12th Arts and Commerce Result Through Digilocker)

    – डिजिलॉकर पर झारखंड कक्षा 12वीं की आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट को भी देख सकते हैं.
    – रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप पर जाना होगा.
    – डैश बोर्ड पर इम्पोर्ट दस्तावेजों पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा.
    – चयन सूची से झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची चुनें.
    – इसके बाद 2022 को परीक्षा के पूर्ण रूप में चुने.
    – अब रोलनंबर व अन्य जानकारियां भरें.
    – इसके बाद इसे सबमिट करें.
    – अब झारखंड कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स की मार्कशीट लिंक पर क्लिक करें.
    – आपके सामने मार्कशीट खुल जाएगा. इसे डाउनलोड करें.
  • Jun 30, 2022 11:36 AM IST
    डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

    कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट को छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से देख सकते हैं. छात्रा ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर मैसेज के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यही नहीं Digilocker के माध्यम से भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
  • Jun 30, 2022 11:20 AM IST
    SMS से ऐसे देखें रिजल्ट
    कक्षा 12वीं की आर्ट्स (JAC 12th Arts Results Through SMS) और कॉमर्स परीक्षा के रिजल्ट उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं. हालांकि ऐसा कई बार देखने को मिला जब रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट डाउन या क्रैश हो जाता है ऐसे में उम्मीदवार एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम (JAC 12th Commerce Results Through SMS) के रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को टाइप करना होगा- RESULT (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल नंबर और इसे 56263 पर भेजना होगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>