Top Recommended Stories

Jamia Milia Islamia Admissions 2022: सीयूईटी के जरिए मिलेगा जामिया के इन 8 कोर्स में एडमिशन, बोर्ड परीक्षा में 50% अंक जरूरी

जामिया के इन आठ अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्‍कोर (CUET exam) जरूरी होगा. हालांकि छात्रों को सीयूईटी फॉर्म 2022 (CUET 2022 application form) के साथ जामिया का फॉर्म भी भरना होगा.

Published: March 29, 2022 1:58 PM IST

By Vandanaa Bharti

Medical college will be established in Jamia Vice Chancellor Najma Akhtar sought help from the President

Jamia Milia Islamia Admissions 2022: जामिया मिलिया इस्‍लामिया के आठ कोर्स में सीयूईटी (CUET 2022) के आधार पर एडमिशन (Jamia Milia Islamia admissions 2022) होगा. हालांकि बोर्ड ने इसके अलावा न्‍यूनतम योग्‍यता के तौर पर बोर्ड परीक्षा में 50 फीसदी अंक को अन‍िवार्य बताया है. जामिया में एडमिशन के लिए छात्रों को सीयूईटी फॉर्म (CUET 2022 apllication form) के साथ यूनिवर्स‍िटी का एडमिशन फॉर्म (jamia millia islamia admission 2022 application form) भी भरना होगा.

Also Read:

जामिया मिल‍िया इस्‍लामिया (Jamia Millia Islamia) ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. सीयूईटी 2022 स्‍कोर्स (CUET 2022 scores) के आधार पर जिन अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिलने हैं, उसके लिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा में 50 फीसदी अंक भी लाने होंगे.

जामिया के नोटिस के अनुसार CUET 2022 का आयोजन नेशनल टेस्‍ट‍िंंग एजेंसी, NTA करेगी. NTA ने पहले ही CUET 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. लेकिन विस्‍तृत अधिसूचना (CUET 2022 Notification) 2 अप्रैल 2022 को जारी होगा.

इन कोर्स में सीयूईटी 2022 के जरिये मिलेगा एडमिशन :

बीए ऑनर्स (BA Hons ) हिन्‍दी
बीए ऑनर्स (BA Hons) संस्‍कृत
बीए ऑनर्स (BA Hons) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्‍टडीज
बीए ऑनर्स (BA Hons) स्‍पैनिश और लैटिन अमेरिकन स्‍टडीज
बीए ऑनर्स (BA Hons) इकोनॉमिक्‍स
बीए ऑनर्स (BA Hons) इत‍िहास
बायोटेक्‍नोलॉजी में बीएससी (BSc in Biotechnology)
बी वोकेशनल (B Voc) सोलर एनर्जी

इसके अलावा जामिया के बी.टेक कोर्स (Jamia’s B.Tech program admissions) में एडमिशन जेईई मेन 2022 (JEE Mains 2022) स्‍कोर के आधार पर होगा. वहीं BDS कोर्स में एडमिशन NEET 2022 के आधार पर होगा.

बता दें कि CUET 2022 सभी 45 केंद्रीय विश्‍वव‍िद्यालयों में एडमिशन के लिए अनिवार्य है. UGC ने अपने नोटिस में यह स्‍पष्‍ट किया था कि बोर्ड परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर अब यूजी कोर्स में एडमिशन नहीं होगा.

जामिया मिलिया इस्‍लामिया (Jamia Milia Islamia) अब किसी भी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करेगी. हालांकि यूनिवर्स‍िटी में अल्‍पसंख्‍यकों के लिए जो 50 फीसदी का रिर्वेशन चल रहा है, वह चलता रहेगा. छात्रों को अपडेट के लिए jmi.ac.in और jmicoe.in चेक करते रहना होगा. CUET 2022 पर अपडेट चेक करने के लिए cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.