
JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस परीक्षा 2022 की तारीख हुई घोषित, यहां जानें कब होगी परीक्षा
इस बाबत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी. जेई मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2022) में पास हुए उम्मीदवार जिनकी रैंक 2,50,000 के अंदर होगी. केवल वे अभ्यर्थी ही एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इच्छुक छात्र अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस 2022 की तारीख की घोषणा कर दी गई है. आईआईटी बॉम्बे द्वारा गुरुवार को जेईई एडवांस 2022 परीक्षा की तारीख को घोषित किया गया. आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई एडवांस की परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2022 को होगी. वहीं इस बाबत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी. जेई मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2022) में पास हुए उम्मीदवार जिनकी रैंक 2,50,000 के अंदर होगी. केवल वे अभ्यर्थी ही एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इच्छुक छात्र अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
Also Read:
जेईई एडवांस परीक्षा 2022 में सफल होने वाले छात्रों को आईआईटी संस्थानों में इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश में दिया जाएगा. अधिकारिक वेबसाइट आईआईटी बॉम्बे द्वारा जेईई एडवांस 2022 प्रवेश परीक्षा, पात्रता, सहित ब्रोशर को जारी कर दिया गया है. IIT बॉम्बे ने जेईई एडवांस 2022 की वेबसाइट को 14 फरवरी 2022 को लान्च किया था.
JEE Advanced 2022: शेड्यूल
जेईई एडवांस 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन- 8 जून से 14 जून 2022
जेईई एडवांस 2022 की फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 15 जून 2022
जेईई एडवांस 2022 एडमिट कार्ड कब होगा जारी- 27 जून 2022
जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा तिथि- 3 जुलाई 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें