
JEE Main 2019, UGC NET Registration: फॉर्म भरने के लिए आधार जरूरी नहीं
1 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

JEE Main 2019, UGC NET December 2018: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2019 और UGC NET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2019 और दिसंबर 2018 में आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा. उम्मीदवार पहचान पत्र के रूप में अपना पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक एकाउंट नंबर या अन्य सरकारी और मान्यता प्राप्त पहचान पत्र को इस्तेमाल कर सकता है.
Also Read:
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से UGC NET दिसंबर 2018 परीक्षा के लिए फॉर्म भरने को लेकर कई सवाल आ रहे थे. इसे देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है.
इन दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गई है. NET और JEE मेन्स को साल में दो बार आयोजित किया जाएगा. NET परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. इसके जरिये एसिस्टेंट प्रोफेसर और जूूूूनियर रिसर्च फेलोशिप मिलती है. JEE mains में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को एडवांस पेपर के लिए योग्य माना जाता है. इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(NITs) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIITs) के बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech), बैचलर और इंजीनियरिंग (BE) और बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) कोर्स में दाखिला मिलता है.
एजुकेशन और करियर की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए करियर न्यूज पर क्लिक करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें