Top Recommended Stories

JEE Main Website 2022: जेईई मेन परीक्षा की नई वेबसाइट लॉन्च, दो चरणों में आयोजित होगी परीक्षा, जानें लैटेस्ट अपडेट

जेईई मेन्स परीक्षा 2022 को लेकर वेबसाइट पर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि मेन्स 2022 परीक्षा को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा.

Published: February 24, 2022 3:53 PM IST

By Avinash Rai

JEE Main Result 2022 Live: NTA To Declare JEE Main June Session 1 Result At Jeemain.nta.nic.in Today, Details Here
JEE Main Result 2022 Live: NTA To Declare JEE Main June Session 1 Result At Jeemain.nta.nic.in Today, Details Here

JEE Main Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन्स की नई वेबसाइट को लॉन्च कर दिया गया है. अधिकारिक लिंक jeemain.nta.nic.in विजिट करने पर यही वेबसाइट खुलेगी. हालांकि जेईई मेन्स परीक्षा 2022 को लेकर वेबसाइट पर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि मेन्स 2022 परीक्षा को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा.

Also Read:

बता दें कि जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन 2 चरणों में किया जाएगा. जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन अप्रैल और मई महीने में आयोजित की जाएगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह में ही शुरू किए जाने की संभावना है. इसके लिए छात्रों को 15 दिनों का समय दिया जाएगा. इस बार जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन समय पर हो रहा है. इस कारण दो चरणों में परीक्षा के आयोजन कराने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि बीते साल कोविड महामारी के कारण छात्रों का परीक्षा के लिए चार मौके दिए गए थे. राज्य की अलग अलग बोर्ड परीक्षाएं भी समय पर आयोजित नहीं की जा सकीं. इस बार कोरोना महामारी में सुधार देखने को मिल रहा है जिस कारण दो चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि पिछली बार बिहार से जेईई मेन्स परीक्षा में 84 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 3:53 PM IST