Top Recommended Stories

Jharkhand School News: झारखंड में 4 फरवरी से खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल, ऑफलाइन होंगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं

Jharkhand School Reopening News: झारखंड में 4 फरवरी से सभी स्कूल खोल दिये जायेंगे. इसे लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है.

Published: February 2, 2022 11:03 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Delhi Primary school closed from tomorrow

Jharkhand School Reopening News: झारखंड में 4 फरवरी से सभी स्कूल खोल दिये जायेंगे. इसे लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है. यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के 17 जिलों में क्लास एक से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं, जबकि कोविड के नजरिए से संवेदनशील सात जिलों में फिलहाल क्लास 9 से ऊपर की कक्षाएं चलेंगी. इन जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सिमडेगा, बोकारो और सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन जिलों में भी हालात तेजी से सुधर रहे हैं और उम्मीद है कि वहां भी जल्द ही निचली कक्षाएं खोली जा सकेंगी.

Also Read:

सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर जो गाइडलाइंस जारी किये हैं, उसके अनुसार छात्रों की अटेंडेंस दर्ज करना जरूरी नहीं होगा. शिक्षकों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि उन्होंने कोविड टीके के दोनों डोज लिये हों. सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. स्कूल आने वाले छात्रों के लिए उनके माता-पिता की सहमति भी जरूरी होगी. सभी स्कूल सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगे.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं तय समय पर होंगी. इस वर्ष सिर्फ एक बार परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्य में कॉलेज, तकनीकी संस्थान, उच्च शिक्षा संस्थान और कोचिंग सेंटर भी खोलने की इजाजत दे गयी है. सभी शिक्षण संस्थानों में सामूहिक और सांस्कृतिक गतिविधियां फिलहाल नहीं आयोजित की जा सकेंगी. ऑफलाइन क्लास करने वाले छात्रों के हॉस्टल भी खोले जा सकेंगे.

(इनपुट: IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.