
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड के स्कूलों के लिए यह जरूरी गाइडलाइंस जारी, जानें शिक्षा विभाग का क्या है निर्देश...
झारखंड शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया, 'बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी ज़िलों को स्कूलों में कोविड टेस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं.

देश के कुछ शहरों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक बार फिर पाबंदियां वापस आने लगीं (Covid Restriction Return) हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में एक बार फिर मास्क को अनिवार्य (Mask New Rule) किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी बुधवार को कोरोना के बढ़ते मामलों पर हाईलेवल मीटिंग करेंगे. इन सबके बीच झारखंड के स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है.
Also Read:
- पूजा भट्ट के बाद कोरोना की चपेट में आए राज कुंद्रा, यूजर्स ने कहा- 'इतनी सेफ्टी के बाद भी हुए पॉजिटिव'
- UP Covid Update: कोरोना के बढ़ते मामलों पर योगी सरकार अलर्ट, इन जिलों में सबसे ज्यादा केस; जारी हुआ यह निर्देश
- प्रेगनेंसी में कोविड से संक्रमित हुई मां के बच्चे में मोटापे का खतरा ज्यादा, जानें क्या कहता है अध्ययन
झारखंड शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया, ‘बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी ज़िलों को स्कूलों (Jharkhand School Latest Update) में कोविड टेस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं. अगर कोई छात्र कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तो उचित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सभी स्कूलों में फिलहाल सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्जित रहेंगे.
In the view of rising #COVID19 cases, School Education Dept issued instructions to all districts to conduct COVID tests at schools. If any student is found positive, proper protocol is to be followed. Gatherings, cultural programs barred: Secretary of Education Dept (Jharkhand)
— ANI (@ANI) April 25, 2022
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नए दिशानिर्देश में स्कूलों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों के साथ समन्वय में नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन को छात्रों और शिक्षकों का बिना पूर्व निर्धारित क्रम (रैंडम) के कोविड-19 परीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने सभी उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को लिखे पत्र में बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए कहा है. सचिव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘देश के कई राज्यों में पिछले 15 दिनों से कोविड-19 की संक्रमण दर में वृद्धि देखी जा रही है, जो चिंताजनक है. ऐसे समय में सरकारी स्कूलों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक पहलों को प्राथमिकता के स्तर पर सुनिश्चित करना अनिवार्य है.’
दिशा-निर्देश के मुताबिक, स्कूलों को शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत से पहले स्कूल परिसर, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और अन्य को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल से साफ करने और संस्थान को हर 15 दिनों में पूरी तरह से साफ करने के लिए कहा गया है. दिशा-निर्देश में कहा गया है कि मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा. सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों के लिए कोविड टीके की दोनों खुराक सुनिश्चित की जाए. स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से 12 व 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 23 अप्रैल को जारी बुलेटिन के मुताबिक झारखंड में कोविड-19 के 21 मरीज उपचाराधीन हैं.
उधर, देश में सोमवार को कोरोना के 2500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 2,541 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में जान गंवाने वालों का आकंड़ा बढ़कर 5,22,223 हो गया है. मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 16,522 है.
(इनपुट: ANI, भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें