Jharkhand School Reopen:1 फरवरी से खुलेंगे स्‍कूल, कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच होंगी पहली से 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं

झारखंड के स्कूल 1 फरवरी से फिर से खुलेंगे. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा 31 जनवरी को मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद की जाएगी.

Updated: January 30, 2022 10:19 AM IST

By Vandanaa Bharti

Jharkhand School Reopen:1 फरवरी से खुलेंगे स्‍कूल, कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच होंगी पहली से 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं
7 फरवरी से उत्‍तर प्रदेश के स्‍कूल और कॉलेज हो जाएंगे शुरू

Jharkhand School Reopen: शिक्षा मंत्री जगन्‍नाथ महतो ने शनिवार को कहा कि झारखंड के स्कूल 1 फरवरी 2022 को कक्षा 1 से 12 तक फिर से खुलेंगे. अंतिम फैसला लेने के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भेजा गया है. शिक्षा मंत्री ने इस मामले पर अभिभावकों से चर्चा की है. इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के बाद विश्‍व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

Also Read:

झारखंड के स्कूलों को फिर से खोलने की अंतिम घोषणा 31 जनवरी, 2022 को की जाएगी. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्‍नाथ महतो ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं बिल्कुल भी सफल नहीं हो रही हैं. सरकारी स्कूली बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं. कई राज्य, स्कूल फिर से खोल रहे हैं. राज्य में झारखंड में भी स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है.

स्कूलों में फीस के मामले में मंत्री ने कहा है कि एक पूर्व जज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है.

बता दें कि राज्य में पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के लिये स्कूल 17 मार्च 2020 से ही बंद हैं. साल 2020 में 21 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के बच्चों को स्कूल बुलाया गया था, इसके बाद एक मार्च 2021 से आठवीं, नौवीं और 11वीं के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति दी गई. वहीं 05 अगस्त 2021 से नौवीं से 12वीं और 24 सितंबर 2021 से छठी तक की कक्षा स्कूलों में शुरू की गई थी. लेकिन कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद तीन जनवरी 2022 से स्कूल एक बार फिर बंद कर दिये गए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 9:46 AM IST

Updated Date: January 30, 2022 10:19 AM IST