
JKPSC PO Main admit cards: एडमिट कार्ड जारी, चेक करें
JKPSC PO (Main) admit cards: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2021 के लिए नए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं.

JKPSC PO (Main) admit cards: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने अपनी वेबसाइट पर अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2021 के लिए नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार http://jkpsc.nic.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग 14 फरवरी 2022 को अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2021 आयोजित करेगा. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2021 के हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
Also Read:
Prosecuting Officer (Main) Examination 2021 Admit Cards: ऐसे करें डाउनलोड
1. JKPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://jkpsc.nic.in/ पर जाएं.
2. एडमिट कार्ड के लिये दिये गए लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा.
4. ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म नंबर भरें और सबमिट करें.
5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उसका प्रिंट आउट लें. वे उम्मीदवार जो 10 फरवरी 2022 तक अपने नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हैं, वे श्रीनगर, जम्मू में आयोग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को नया एडमिट कार्ड लेकर आना होगा. आयोग ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिये गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें