नई दिल्ली: अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. राजस्थान के जयपुर विद्युुुत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने टेक्निकल हेल्पर के पदों पर 2433 वैकेंसी निकली है. JVVNL ने नोटिफिकेशन जारी कर इन पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JVVNL की ऑफिशियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 23 जुलाई तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. Also Read - पाक से राजस्थान आए करीब 700 लोग 'लापता', केंद्र ने राज्य सरकार को दिए तलाशने के निर्देश
Also Read - उत्तरी भारत समेत कई राज्यों में कुछ दिन तक ठंड और ढाएगी कहर, मौसम विभाग का शीत लहर का अलर्ट जारी
पदों से जुड़ी विस्तृत जानकारी: Also Read - Bird Flu Avian Influenza: भारत में 1200 से अधिक पक्षियों की मौत, यूपी बना बर्ड फ्लू से ग्रसित होने वाला सातवां राज्य
पदों की कुल संख्या: 2433
पदों के नाम: टेक्निकल हेल्पर
योग्यता: 8वीं पास हो या ITI डिग्री हो.
आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष
सैलरी: सरकारी नियमों के अनुसार वेतन मिलेगा.
NEET 2018: तमिल भाषा में NEET की परीक्षा देने वाले छात्रों को दें 196 ग्रेस मार्क्स, मद्रास हाई कोर्ट ने CBSE को दिया आदेश
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा.
कैसे एप्लाई करें:
उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लाई करना होगा. इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
महत्वपूर्ण तारीख:
आवेदन कब से शुरू : 2 जुलाई 2018
आवेदन की आखिरी तारीख: 23 जुलाई 2018.
राजस्थान सरकार ने पिछले महीने से एक नई शुरुआत की है, जिसके तहत बिजली सप्लाई को लेकर नागरिकों की शिकायत पर क्या कदम उठाए गए, इसको नागरिक खुद ही मोनिटर कर सकेंगे. GPS के जरिये वह वास्तविक स्थिति का पता कर सकेंगे. यह तकनीक Intelenet Global Services के साथ मिलकर राजस्थान सरकार ने लॉन्च की है.
एजुकेशन और करियर की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए करियर न्यूज पर क्लिक करें.