
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Karnataka SSLC Board Exams 2022: कर्नाटक में सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट(एसएसएलसी) की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मैं परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं. परीक्षा के लिए परी व्यवस्था की गई है. बता दें कि इस परीक्षा में स्कूल यूनिफॉर्म को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं हिजाब पहनकर आने की अनुमति नहीं दी गई है.
इस परीक्षा के लिए 8,73,846 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. वहीं 47,453 उम्मीदवार निजी तौर पर परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड ने परीक्षा कराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष एक कमरे में 20 छात्रों के बैठने की अनुमति है. बता देमं कि इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क औऱ सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पूरा ध्यान दिया जाएगा.
कैसे हैं इंतजाम
राज्य में इस परीक्षा के मद्देनजर 3,444 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 377 मुख्य अधीक्षक, 3,444 उप मुख्य अधीक्षक, 49,817 परीक्षा रूम पर्यवेक्षक, 3,444 पुलिसकर्मियों और 3,444 मोबाइल अधिग्रहण अधिकारियों की तैनाती की गई है. परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया जाएगा. वहीं 1 किमी के दायरे में फोटो कॉपी और स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि के दौरान प्रतिबंधित किया गया है. बता दें कि परीक्षा 11 अप्रैल के दिन समाप्त होगा. वहीं मूल्यांकन का कार्य 21 अप्रैल से शुरू होगा और रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें