
KVPY Exam 2022: केवीपीवाई एप्टीट्यूड परीक्षा कोरोना के कारण हुआ स्थगित, जानें अब कब होंगे एग्जाम
केवीपीवाई एप्टीट्यूड टेस्ट (KVPY Aptitude Test 2022) को कोरोना के बढ़ते मामले के कारण स्थगित करने का फैसला लिया गया है. हालांकि परीक्षा के नए तारीखों की अबतक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.

KVPY Exam 2022 Postponed: भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरू) ने KVPY परीक्षा 2022 को स्थगित कर दिया है. 9 जनवरी 2022 को इस परीक्षा का आयोजन किया जाना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है. अधिकारिक वेबसाइट पर साझा किए गए जानकारी के मुताबिक केवीपीवाई एप्टीट्यूड टेस्ट (KVPY Aptitude Test 2022) को कोरोना के बढ़ते मामले के कारण स्थगित करने का फैसला लिया गया है. हालांकि परीक्षा के नए तारीखों की अबतक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in पर नजर बनाए रखें
Also Read:
एडमिट कार्ड हो चुका है जारी
इस परीक्षा के मद्देनजर एडमिट कार्ड को पहले ही जारी किया जा चुका है. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को प्रेरित करना है जो विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. ऐसे में संस्थान द्वारा मासिक फेलोशिप देकर उन्हें विज्ञान एवं रिसर्च के क्षेत्र में करियर बनाने को प्रोत्साहित किया जाता है.
किसके लिए है फेलोशिप प्रोग्राम
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा बीएस, बीएससी, बीएसएटी, बीमैथ, इंटीग्रेटेड एमएससी और इंटीग्रेटेड एमएस जैसे बेसिक विज्ञान के कोर्स के कक्षा 11 से स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए यह फेलोशिप प्रोग्राम है जिसके लिए इस एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें