Top Recommended Stories

KVS Admission 2022-23: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए उम्र सीमा पर आया बड़ा अपडेट, केवीएस ने जारी किया नोटिस

KVS Admission revised guidelines: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए उम्र सीमा पर चल रहे विवादों पर विराम लगाते हुए संगठन ने जरूरी नोटिस जारी किया है. पूरा अपडेट यहां पढे़ं.

Updated: April 26, 2022 12:42 PM IST

By Vandanaa Bharti

KVS Recruitment 2023

नई दिल्‍ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन, केवीएस ने कक्षा 1 में एडमिशन (KVS Admission 2022) को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है. संगठन ने क्‍लास 1 से 12वीं तक की कक्षाओं में एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर रिवाइज्‍ड ऐज लिमिट (KVS admissions age limit) जारी की है. इसके अनुसार, कक्षा 1 में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 31 मार्च तक कम से कम 6 साल होनी चाहिए और अध‍िकतम 8 साल. रिवाइज्‍ड गाइडलाइन्‍स के मुताबिक 1 अप्रैल को जन्‍म लेने वाले छात्र को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

Also Read:

क्‍या है रिवाइज्‍ड गाइडलाइन्‍स में (KVS Admission 2022 Revised Guidelines)

केवीएस एडमिशन 2022 गाइडलाइन्‍स (KVS admission 2022 guidelines) के अनुसार कक्षा 11 में एडमिशन के लिए उम्र सीमा के नियम लागू नहीं होंगे. लेकिन यह स‍िर्फ उन छात्रों के लिए होगा, जिन्‍होंने उसी वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है. ऐसे छात्रों पर आयु सीमा के नियम लागू नहीं होंगे.

इसी तरह, उन छात्रों के लिए कक्षा 12वीं में एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा प्रदान नहीं की गई है, जिन्होंने कक्षा 11वीं पास करने के बाद कोई ब्रेक नहीं लिया है. विकलांग बच्चों के मामले में, प्रिंसिपल द्वारा 2 वर्ष तक की आयु में छूट दी जा सकती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें