
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
List of Govt Jobs 2022 Sarkari Naukri 2022 for 10th, 12th Pass: अगर आप कक्षा 10वीं और 12वीं पास कर चुके हैं तो आपके लिए अलग अलग विभागों में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार ने अलग अलग विभागों में नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. इन भर्ती परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार अधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देख लें.
भारतीय नौसेना अग्निवीर एमआर भर्ती कें लिए 25 जुलाई यानी आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है. उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों को भरा जाएगा.
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट एवं ड्राइवर के पदोंके लिए भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है. वहीं इस भर्ती के माध्यम से कुल 89 पदों को भरा जाएगा. 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली गई है. बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से चयनित व्यक्ति की जूनियर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवार 29 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 39 सीटों को भरा जाएगा. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
तमिल नाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड (TNSURB) द्वारा पुलिस कांस्टेबल, फायरमैन, जेल वार्डन इत्यादि के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अगस्त 2022 है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 3552 पदों को भरा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें