Maharashtra Board SSC HSC Exam 2021 Postponed: महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख से हो सकते हैं एग्जाम

Maharashtra Board SSC HSC Exam 2021 Postponed: महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा (Maharashtra SSC HSC Exam 2021) स्थगित कर दी गई है.

Published: April 12, 2021 3:24 PM IST

By Santosh Singh

Neet result 2022, neet ug result 2022, neet 2022 result, neet answer key, neet 2022 answer key, neet 2022 answer key on neet nta nic in, neet nta nic in, neet 2022, nta neet 2022, neet
Here is a list of important academic events touted to take place in August 2022.

Maharashtra Board SSC HSC Exam 2021 Postponed: महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा (Maharashtra SSC HSC Exam 2021) स्थगित कर दी गई है. यह फैसला राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है. पिछले दिनों कोरोना से संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद परीक्षा आयोजित करने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. राज्य में 10वीं की परीक्षाएं 29 अप्रैल और 12वीं परीक्षाएं 23 अप्रैल से शेड्यूल थीं.

राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात परीक्षा आयोजित करने के लायक नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल कोर्सेज के एग्जाम डेट को देखते हुए 12वीं परीक्षाएं मई के अंत में ली जाएंगी. जबकि 10वीं की परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार की नजर राज्य में कोरोना की स्थिति पर है. इसी के अनुसार नई तारीखों की घोषणा की जाएगी. सरकार बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही है.

इससे पहले उन्होंने रविवार को कहा था कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं (Maharashtra Board SSC HSC Exam 2021) के बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारियां दी जा रही है. लेकिन आज मीडिया में आई रिपोर्ट में कहा गया है कि ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

गायकवाड ने कहा कि आज यह फैसला सभी संबंधियों व्यक्तियों से बात कर लिया गया. उन्होंने इस फैसले को स्वीकार करने के लिए राज्य के मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे का धन्यवाद भी किया.

रविवार को Varsha Gaikwad के ट्विटर हैंडल को मॉर्फ करके दावा किया गया था कि सरकार ने कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा (Maharashtra SSC HSC Exam 2021) को रद्द करने का फैसला किया है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि परीक्षा के बजाय, छात्रों को एक असाइनमेंट बनाना होगा और अपने संबंधित स्कूलों में जमा करना होगा. इस दावे को खारिज करते हुए मंत्री (Varsha Gaikwad) ने छात्रों से केवल आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करने का आग्रह किया था.

महाराष्ट्र में भीषण रुप ले चुके कोरोना महामारी को देखते हुए जल्द ही नए प्रतिबंधों की उम्मीद की जा रही है. इससे कक्षा 10वीं और 12वीं (Maharashtra Board 10th, 12th Exam 2021) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र चिंतित थे. सरकार (Maharashtra Government) ने पहले ही कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा (Maharashtra SSC HSC Exam 2021) क्रमशः 29 और 23 अप्रैल से शेड्यूल थीं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.