
Model School Admission 2022: मॉडल स्कूल क्लास 9 में एडमिशन के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें
Model School Admission 2022: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने मॉडल स्कूल प्रवेश 2022 और उत्कृष्

Model School Admission 2022: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने मॉडल स्कूल प्रवेश 2022 और उत्कृष्टता स्कूल प्रवेश 2022 (Model School Admission 2022 and Excellence school admission 2022) के लिए क्लास 9 एडमिशन, 2022-23 (Class 9 admissions) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कक्षा 8 में पास होने वाले छात्र 2022-23 शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एमपीएसई एमपी 2022 प्रवेश परीक्षा (MP 2022 admission exam) 13 मार्च को सुबह 9:45 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित करेगा. कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है, छात्र अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. 52 उत्कृष्ट स्कूलों और 201 मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है.
Also Read:
- Education in India: देश में शिक्षा के हालात, 19.36 लाख छात्रों की बढ़ोतरी, लेकिन बंद हो गए 20 हजार स्कूल
- Viral Video: बंदर को पढ़ाई करने का चढ़ा शौक, हर रोज ठीक 9 बजे क्लास में लगाता है Attendance | देखें वीडियो
- KBC 14: सिर्फ जीनियस ही दे पाए 'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछे गए इन 10 सवालों के जवाब, क्या आप हैं?
बता दें कि कक्षा 9वीं में एडमिशन (Class 9 admissions) के लिये 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. फॉर्म में यदि कोई चूक हो गई है या कोई सुधार करना है तो इसके लिये MPSE 1 से 5 फरवरी 2022 तक का समय देगा. उम्मदीवारों को इसके लिये 20 रुपये का सुधार शुल्क देना होगा.
प्रवेश परीक्षा (Madhya Pradesh Model School Admission 2022 exam) में 100 अंकों के प्रश्न होंगे, जो कक्षा 8वीं के सिलेबस पर आधारित होंगे. SOESOM 2022 प्रश्न पत्र में 15 प्रश्न जनरल नॉलेज, इंवायर्नमेंट, हिन्दी, इंग्लिश से होंगे और 20 प्रश्न साइंस और मैथ्स से.
Model School Admission 2022: ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर पॉपअप विंडो आएगी. मॉडल स्कूल लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा. सर्विसेज टैब पर क्लिक करें और SOESOM 2022-23 application form लिंक पर क्लिक करें.
4. फॉर्म भरें और एप्लिकेशन फीस भरें.
एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के साथ ही उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर भी जरूर सुरक्षित रख लें. क्योंकि इसकी मदद से ही वह परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड (MP Model School admit card 2022) डाउनलोड कर पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें