
MP Board 10th Result 2022: नैंसी दुबे और सुचिता पांडे बनीं टॉपर, जानिये कौन है दूसरे और तीसरे स्थान पर
MP Board 10th Result 2022: एमपी बोर्ड, कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिये गए हैं और छात्र अपना रिजल्ट अब चेक कर सकते हैं. कक्षा 10वीं में नैंसी दुबे और सुचिता पांडे ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. जानिये दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन है.

MP Board 10th Result 2022 Topper List 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है और इसके साथ ही 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट (MP Board MPBSE 10th Result 2022 Topper List) भी जारी कर दी है. कक्षा की छात्रा नैंसी दुबे (Nancy Dubey) और सुचिता पांडे ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. नैंसी दुबे जहां छतरपुर की की रहने वाली हैं, वहीं सुचिता पांडे सतना की रहने वाली हैं. नैंसी और सुचिता ने 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं.
कौन है दूसरे और तीसरे स्थान पर :
दूसरे स्थान पर 495 अंकों के साथ आयुष मिश्रा (Ayush Mishra) और पार्थ नारायण (parth narayan) रहे. तीसरा स्थान झटकने वाली दिव्यांशी मिश्रा (Divyanshi Mishra) ने कक्षा 10वीं में कुल 500 अंकों में से 494 अंक हासिल किए हैं.
बोर्ड ने टॉपर्स की पूरी लिस्ट (MP Board MPBSE 10th Result 2022 Topper List) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. परीक्षा में उपस्थित छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर टॉपर्स की सूची (MP Board MPBSE 10th Result 2022 Topper List) देख सकते हैं.
इन वेबसाइट्स पर चेक करें परिणाम :
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
mpbse.nic.in
ऐसे चेक करें रिजल्ट:
1: MPBSE की वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाएं.
2: कक्षा 10वीं (MPBSE Class 10 Result 2022) के परिणाम के लिए दिये गए लिंक पर क्लिक करें.
3: नया पेज खुलेगा.
4: यहां क्रेडेंशियल एंटर करें. स्क्रीन पर रिजल्ट (MPBSE Class 10 results) आ जाएगा.
5: अपना स्कोर कार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें