Top Recommended Stories

MP Board Admit Card 2022: एमपीबीएसई ने जारी किए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां चेक करें

MP Board Admit Card 2022: मध्‍य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्‍य परीक्षा (Class 10th, 12th main exam) के लिये 26 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यहां दिये गए डायरेक्‍ट लिंक से डाउनलोड करें.

Updated: January 26, 2022 5:56 PM IST

By Vandanaa Bharti

MP Board Admit Card 2022:  एमपीबीएसई ने जारी किए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां चेक करें
This recruitment drive is being conducted to fill 414 vacancies.

MP Board Admit Card 2022: मध्‍य प्रदेश, एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड (MP Board Admit Card 2022) आज 26 जनवरी 2022 को जारी कर दिया गया है. मध्‍य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, MPBSE ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिये एडमिट कार्ड (MP Board Class 10th, 12th main exam admit card 2022) जारी किया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये छात्रों को एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाना होगा. छात्रों की सहूलियत के लिये बोर्ड परीक्षा (Madhya Pradesh board exams) के एडमिट कार्ड का डायरेक्‍ट डाउनलोड लिंक हमने नीचे दिया है. 10वीं और 12वीं के स्‍टूडेंट्स  आपने रोल नंबर (MP Board exam roll number) की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read:

एमपी बोर्ड की डेटशीट (MP Board exam 2022 date sheet) के अनुसार, क्‍लास 10 की परीक्षा  (MP board Class 10 exams) 18 फरवरी 2022 से और 12वीं की परीक्षा (MP Board Class 12 exams) 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. वहीं प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा (MP board practical exams for Class 10, 12) 31 मार्च 2022 तक आयोजित होगी.

MP Board Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1. MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए Examination and Enrollment Form टैब पर क्‍ल‍िक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा. यहां MP Board Exam Admit card 2022 लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
4. अब छात्रों को लॉग इन करना होगा. अपना एमपी बोर्ड रोल नंबर (MP board roll number) लिखें और सबमिट करें.
5. स्‍क्रीन पर एडमिट कार्ड (MPBSE admit card) आ जाएगा.  उसे चेक करें और डाउनलोड करें.

MP Board Exam 2022: मार्किंग स्‍कीम

इस साल एमपीबीएसई (MPBSE) मध्‍य प्रदेश बोर्ड परीक्षा  (Madhya Pradesh board exams) के लिये रिवाइज्‍ड मार्किंग स्‍कीम को अपनाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं ( Class 10th and 12th ) दोनों की थ्‍योरी और प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा के लिये मार्किंग स्‍कीम को रिवाइज किया गया है.  रिवाइज्‍ड मार्किंग स्‍कीम के अनुसार एमपी बोर्ड थ्‍योरी विषयों (MP board theory subjects) के लिये 80 अंक और प्रैक्‍ट‍िकल व प्रोजेक्‍ट के लिये 20 अंक रखा जाएगा.

डायरेक्‍ट लिंक 

डेटशीट 12वीं 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 5:42 PM IST

Updated Date: January 26, 2022 5:56 PM IST