MP Board Exam Cancelled: MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा को लेकर यह है अपडेट

MP Board Exam Cancelled: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य में 10वीं की परीक्षा (MP Board 10th Exam) को रद्द और 12वीं की परीक्षा (MP Board 12th Exam) को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

Updated: May 14, 2021 9:33 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

MP Board MPBSE 10th, 12th Exam 2021
MP Board MPBSE 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021

MP Board Exam Cancelled: देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के कहर की वजह से कई CBSE समेत देश के कई राज्यों में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश बोर्ड का भी नाम जुट गया. मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राज्य में 10वीं की परीक्षा (MP Board 10th Exam) को रद्द और 12वीं की परीक्षा (MP Board 12th Exam) को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी, मूल्यांकन के आधार पर मार्कशीट जारी की जाएगी. जो भी छात्र इस मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होंगे वे आने वाले समय में परीक्षा के लिए बैठ सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है. हालात सुधरने पर परीक्षाएं होंगी.

उधर मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,16,708 पहुंच गया है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8087 नए मामले सामने आए और इस दौरान 88 लोगों की जान चली गई. राज्य में अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6841 पहुंच गया है और अब तक 6,05,423 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. यहां फिलहाल 1,04,444 एक्टिव केस हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.