
MP Board Result 2022 Live: परिणाम घोषित, टॉपर्स की लिस्ट और पास प्रतिशत यहां चेक करें
MP Board Result 2022 Live: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को रिजल्ट जारी कर दिया गया है. चेक करें.

Live Updates
-
MPBSE Class 12th: शेयोपुर की रहने वाली प्रगति मित्तल ने साइंस स्ट्रीम में 98.8% अंक के साथ टॉप किया. प्रगति को ओवर ऑल टॉपर घोषित किया गया.
-
MP Board 12th Toppers 2022 Commerce: पहले स्थान पर खुशबू शिवहरे और हर्षिता पांडे रही. दोनों ने संयुक्त रूप से 480 अंक हासिल किया है. वहीं दूसरे स्थान पर 479 अंकों के साथ रितु उपाध्याय और कशिश बलेजा रहीं. जबकि तीसरे स्थान पर नीलम ठडानी रहीं. नीलम ने 478 अंक हासिल किए हैं.
-
MP Board Toppers 2022 Class 12 Arts Toppers: इशिता दुबे ने एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 में 500 में से 480 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है. रोशिता सिंह और अनुजा दीक्षित ने 479 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. सजल जैन ने 478 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
-
MP Board 10th Results 2022: कक्षा 10वीं (MP Board 10th Results 2022) में नैंसी दुबे और सुचिता पांडे ने टॉप किया है. दोनों ने 500 में से 496 अंक हासिल किए हैं. वहीं आयुष मिश्रा और पार्थ नारायण ने 495 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है. देव्यांशी मिश्रा ने 494 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
-
MP Board 12th Results 2022: आदिवासी बहुल जिला अलीराजपुर का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा. जिले में 93.24% छात्र पास हुए हैं.
-
MP Board 12th Results 2022: वहीं 12वीं बोर्ड में कुल 72% छात्र पास हुए हैं. 12वीं बोर्ड में भी लड़कियों का पास प्रतिशत 93 फीसदी रहा. जबकि लडकों का 60 प्रतिशत.
-
MP Board 10th Results 2022: कक्षा 10वीं में 59.54 फीसदी छात्र पास हुए. साल 2020 में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 62.84 फीसदी था.
-
MP Board Result 2022 Live: रिजल्ट की घोषणा करने के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों के लिए जल्द ही लैपटॉप स्कीम शुरू की जाएगी.
-
MP Board Result 2022 Live: 12वीं में 500 में से 494 अंक लाकर प्रगति मित्तल ने पहला स्थान प्राप्त किया है.
-
MP Board Result 2022 Live: शिक्षा मंत्री ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट पहले जारी किया. कक्षा 10वीं में छात्रा ने टॉप किया.
MP Board Class 10th and 12th Result 2022 Live: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) के परिणाम जारी कर दिये गए हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंंह परमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दोपहर 1 बजे परिणाम घोषित किया. एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसे (Madhya Pradesh Board 10th 12th result 2022) जारी कर दिया गया है. कक्षा 10वीं में छात्रा ने टॉप किया है.
Also Read:
छात्र अपना परिणाम इस डायरेक्ट लिंक https://mpresults.nic.in/ पर चेक करें.
इन वेबसाइट्स पर चेक करें
एमपीबीएसई मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10, 12 परिणाम 2022 (MPBSE Madhya Pradesh Board Class 10, 12 results 2022) आधिकारिक वेबसाइटों mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर घोषित किए जाएंगे.
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10, 12 परीक्षा 2022 (Madhya Pradesh Board Class 10, 12 exams 2022) के लिए कुल 18 लाख छात्र उपस्थित हुए. एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की गई थी. छात्र आधिकारिक वेबसाइटों पर एमपी बोर्ड कक्षा 10 वीं, 12 वीं के परिणाम 2022 (MP Board Class 10th, 12th Results 2022) को डाउनलोड करने के चरणों की जांच कर सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम दिनांक 29/04/2022 अपराह्न 1.00बजे घोषित किये जायेंगे। pic.twitter.com/bG1rJYEUUx
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) April 27, 2022
MPBSE 10th, 12th Results 2022: ऐसे चेक करें परिणाम
1. एमपीबीएसई परिणाम (Madhya Pradesh Board class 10th, 12th exam results 2022) चेक करने के लिए छात्र mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
2. अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.
3. स्क्रीन पर परिणाम (MP Board 10th, 12th results) आ जाएगा.
4. स्कोरकार्ड ( MP Board 10th, 12th scorecards) डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें