
MP Rojgar Mela 2022: मध्य प्रदेश के हर जिले में लगेगा कल रोजगार मेला
MP Rojgar Mela 2022: मध्य प्रदेश के हर जिले में रोजगार मेला लगेगा. करीब तीन लाख उम्मीदवारों को रोजगार और स्वरोजगार से जोडने की योजना. नौजवानों को स्वरोजगार का स्वीकृति पत्र भी दिया जाएगा.

MP Rojgar Mela 2022: 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था और इसे देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. मध्य प्रदेश में इसे रोजगार और स्वरोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस बाबत मध्य प्रदेश में 12 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में रोजगार मेला लगाकर बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार दिया जाएगा. इस बारे में राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस मेले में करीब तीन लाख लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बैंकों से लोन दिला कर रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों को स्वीकृति एवं वितरण पत्र भी दिया जाएगा.
Also Read:
- कई नौकरियां जहां आपको मिलेगी 1 लाख रुपये तक की सैलरी, सरकारी और प्राइवेट JOBS के बारे में जानिये
- Allahabad HC Recruitment 2022: हाईकोर्ट में जूनियर असिस्टेंट भर्ती का परीक्षा शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक
- UPSC Recruitment 2022: सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट सहित कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे मिलेगी ये सरकारी नौकरी
बता दें कि रोजगार दिवस के दिन मेले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन होगा और यहां उपस्थित होने जा रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है. मास्क के बिना यहां लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी.
रोजगार मेरे का आयोजन हर जिले में होगा और इसे कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा.
सीएम श्री @ChouhanShivraj ने रोजगार दिवस की समीक्षा करते हुए कहा कि 12 तारीख को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को रोजगार दिवस के रुप में मनाया जाएगा। हर महीने रोजगार दिवस आयोजित होंगे। नौजवानों को स्वरोजगार के स्वीकृति पत्र देंगे।#सशक्तयुवासमृद्ध_एमपी #YouthEmploymentinMP pic.twitter.com/SSW3qzT2fN
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 10, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें