Top Recommended Stories

MP TET 2020 answer key : एमपी टीईटी की आंसर की जारी, इस डायरेक्‍ट लिंक पर चेक करें

आपत्‍ति‍यों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी, जिसके आधार पर फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा.

Published: March 30, 2022 12:29 PM IST

By Vandanaa Bharti

IIT JAM
UKPSC Civil Judge Prelims 2021 Answer Key released

नई दिल्‍ली: मध्‍य प्रदेश प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने प्राइमरी स्‍कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (MP TET) 2020 की आंसर की (MP TET 2020 answer key) जारी कर दी है. परीक्षा (MP TET 2020 examination) में उपस्‍थ‍ित उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://mppeb.cbexams.com/ पर आंसर की चेक कर सकते हैं.

Also Read:

जो उम्‍मीदवार आंसर की (MP TET answer key 2020) पर आपत्‍ति‍ दर्ज करना चाहते हैं, वह प्रति प्रश्‍न 50 रुपये का भुगतान कर, ऐसा कर सकते हैं. आपत्‍ति‍ दर्ज करने की आखिरी 1 अप्रैल 2022 है.

आपत्‍त‍ि दर्ज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया गया है. उम्‍मीदवार उस लिंक पर क्‍ल‍िक कर आपत्‍ति‍ दर्ज कर सकते हैं. बता दें कि आपत्‍त‍ियों के लिए भुगतान की गई फीस वापस नहीं होगी. बता दें कि यह लिंक स‍िर्फ तीन दिनों तक एक्‍ट‍िव रहेगा, यानी 1 अप्रैल तक. उसके बाद यह इनएक्‍ट‍िव हो जाएगा.

आपत्‍ति‍यों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी, जिसके आधार पर फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा.

MP TET answer key 2020: ऐसे चेक करें

1: MPPEB की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
2: MP TET 2020 आंसर की के पेज पर जाएं.
3: अपना रोल नंबर और TAC कोड एंटर करें.
4: आपका MP TET 2020 answer key स्‍क्रीन पर आ जाएगी.
5: चेक करें और डाउनलोड करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.