Top Recommended Stories

MSBSHSE Class 10th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड शुक्रवार जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्ट, जानें इससे जुड़ी खास बातें 

MSBSHSE Class 10th Result 2020: छात्र जो इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे इन वेबसाइटों की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं.

Published: July 27, 2020 7:44 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Munna Kumar

MSBSHSE Class 10th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड शुक्रवार जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्ट, जानें इससे जुड़ी खास बातें 
प्रतीकात्मक तस्वीर

MSBSHSE Class 10th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड को जल्द ही SSC या कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2020 की घोषणा करने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्टों की माने तो राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया था कि Maharashtra Board SSC Result 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे. इस पहले 10 जुलाई को मंत्री गायकवाड़ ने कहा था कि SSC परीक्षाओं के लिए इतिहास के पेपरों की अभी भी जाँच की जा रही है और हम 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि अभी घोषणा की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वे इस सप्ताह अपने रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं.

Also Read:

3 मार्च से 23 मार्च तक होने वाली Maharashtra Board SSC Exam कोविड -19 महामारी के कारण प्रभावित हुई. इसके बाद बोर्ड ने  भूगोल परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया, जो आखिरी पेपर था. इतिहास का पेपर 21 मार्च को आयोजित किया गया था और लॉकडाउन के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कारण पेपर-चेकिंग प्रक्रिया में देरी हुई थी. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHE) ने पहले घोषणा की थी कि भूगोल के पेपर की गणना परीक्षा के अन्य विषयों में प्राप्त औसत अंकों के आधार पर की जाएगी.

MSBSHSE Class 10th Result 2020 इन वेबसाइटों की मदद से देख सकते हैं.

Maharashtraeducation.com
examresults.net/maharashtra
mahresult.nic.in

MSBSHSE Class 10th Result 2020 ऐसे करें चेक

आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
मुखपृष्ठ पर उस लिंक पर क्लिक करें जहां, “SSC एग्जाम रिजल्ट 2020” लिखा हो.
अपने क्रेडेंशियल्स और लॉगिन में कुंजी दर्ज करें.
रिजल्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्टों का एक प्रिंट आउट लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 27, 2020 7:44 PM IST