
MSCERT Question Banks: महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से पहले क्वेश्चन बैंक हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड
MSCERT Question Banks: महाराष्ट्र (Maharashtra) स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एमएससीईआरटी) ने माध्यमिक स्कूल सर्टिफिकेट यानी एएससी कक्षा 10वीं और उच्च माध्यमिक सर्टिफिकेट यानी कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए क्वेश्चन बैंक जारी कर दिए हैं.

MSCERT Question Banks: महाराष्ट्र (Maharashtra) स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एमएससीईआरटी) ने माध्यमिक स्कूल सर्टिफिकेट यानी एएससी कक्षा 10वीं और उच्च माध्यमिक सर्टिफिकेट यानी कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए क्वेश्चन बैंक जारी कर दिए हैं. MSCERT द्वारा इस परीक्षा (Board Exams 2022) का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस क्वेंश्चन बैंक को डाउनलोड करना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
राज्य शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ की मानें तो कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को राज्य में बोर्ड परीक्षा की तैयारी में सहायता के लिए यह क्वेश्चन बैंक मदद करेगा. यह क्वेश्चन बैंक अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. छात्र इस लिंक maa.ac.in के माध्यम से क्वेश्चन बैंक को डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को इसका लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये क्वेश्चन बैंक छात्रों की परीक्षी की तैयारी बेहतर करने व छात्रों को सेल्फ स्टडी में मदद करेंगे. इसके लिए उन्हें परीक्षा के पैटर्न को समझने में सहायता मिलेगी.
परीक्षा की तारीख में बदलाव नहीं
इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. महाराष्ट्र बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि परीक्षा की तारीखों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. एसएससी परीक्षाओं का आयोज 15 मार्च से लेकर 4 अप्रैल, 2022 तक होगा. ियोरी परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. ऐसे में छात्रों को परीक्षा में सहायता मिल सके इस उद्देश्य से क्वेश्चन बैंक जारी किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें