Top Recommended Stories

National Education Policy 2020: रमेश पोखरियाल कल CBSE स्कूलों के प्रमुखों से करेंगे बातचीत, कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

National Education Policy 2020: यह चर्चा कल यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव होगा.

Updated: January 27, 2021 4:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Munna Kumar

HRD Minister Ramesh Pokhriyal

National Education Policy 2020: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक ’ NEP कार्यान्वयन को लेकर 28 जनवरी, 2021 को विभिन्न CBSE स्कूलों के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के कार्यान्वयन में स्कूल प्रमुखों की भूमिका पर चर्चा करेंगे. यह चर्चा 28 जनवरी, 2021 को यूट्यूब चैनल पर दोपहर 2 बजे लाइव होगी.

Also Read:

CBSE मुख्यालय के एक ट्वीट में यह उल्लेख किया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री 1000 से अधिक CBSE स्कूल प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे. यह चर्चा जमीनी स्तर पर NEP कार्यान्वयन में स्कूल प्रमुखों की भूमिका पर होगी. CBSE शैक्षणिक और प्रशिक्षण से संबंधित YouTube चैनल का लिंक यहां दिया गया है. सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy 2020) के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना चाहती है. नीचे दिए गए लिंक के जरिए इन कार्यक्रमों से जुड़ सकते हैं.


NEP 2020 कार्यान्वयन की प्रभावशीलता कई पहलों और कार्यों पर निर्भर करती है. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विभिन्न निकायों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) को व्यवस्थित रूप से लागू करने के लिए सिंक्रनाइज़ किया जाए. NEP 2020 को लागू करने के लिए जिम्मेदार विभिन्न निकाय MHRD, CABE, संघ और राज्य सरकारें, शिक्षा से संबंधित मंत्रालय, शिक्षा के राज्य विभाग, बोर्ड, NTA, स्कूल और उच्च शिक्षा के नियामक निकाय, NCERT, SCERT, स्कूल और HEI शामिल हैं. शिक्षा मंत्री (Education Minister) समयसीमा और CBSE स्कूल प्रमुखों के साथ समीक्षा की योजना पर चर्चा करेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 4:38 PM IST

Updated Date: January 27, 2021 4:43 PM IST