
NEET MDS 2022 Admit Card: डेंटल सर्जरी एग्जाम के लिए nbe.edu.in पर एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
NEET MDS 2022 Admit Card: डेंटल सर्जरी एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें.

NEET MDS 2022 exam: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने डेंटल सर्जरी एग्जाम (Masters of Dental Surgery MDS 2022 exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा (NBE NEET MDS examination 2022) में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Also Read:
उम्मीदवार, अपना एडमिट कार्ड (NEET MDS admit card) यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा (NEET MDS 2022 exam) का आयोजन, 2 मई को सिंगल शिफ्ट में सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगा.
NEET MDS admit card 2022: ऐसे करें आवेदन
1: NEET MDS की आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ पर जाएं.
2: होमपेज पर NEET MDS 2022 बॉक्स में जाएं और उसके बाद एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें. एप्लिकेंट लॉगइन में जाएं.
3: अपना यूजर आईडी और पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करें.
4: आपका एडमिट कार्ड (NEET MDS admit card 2022) चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंटआउट लें.
एडमिट कार्ड के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
NEET MDS:
NEET-MDS एक एलिजिबिलिटी कम रैकिंग एग्जाम है जो दंत चिकित्सक अधिनियम के तहत विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है.
NEET-MDS 2022 के तहत जिन पाठ्यक्रमों में दाखिला होगा, वह नीचे देखें
1. एमडीएस पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय 50% कोटा सीटें (सभी राज्य)
2. भारत के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एमडीएस पाठ्यक्रमों के लिए राज्य कोटे की सीटें.
3. देश भर के सभी निजी डेंटल कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में एमडीएस पाठ्यक्रम.
4. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में एमडीएस पाठ्यक्रम.
5. आर्मी डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए डेंटल सर्जन (बीडीएस और एमडीएस) के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें