NEET PG 2019, MDS 2019: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) PG और MDS परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. परीक्षा की तारीखों की घोषणा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर घोषित किया है. MDS परीक्षा 14 दिसंबर 2018 को आयोजित होगी और PG 2019 परीक्षा 6 जनवरी 2019 को होगी. बोर्ड फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट एग्जामिनेशन FMGE 2019 और DNB पोस्ट डिप्लोमा CET (DNB-PDCET) 2019 भी 14 दिसंबर को आयोजित करेगा. Also Read - NEET: सीखने की कोई उम्र नहीं होती! ओडिशा के इस शख्स ने 64 साल की उम्र में पास की NEET की परीक्षा
Also Read - CBSE 10th 12th Board Exam Date Update: CBSE की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया यह बड़ा अपडेट
RRB Group D 2018: नोटिफिकेशन जारी, यहां चेक करें परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और शहर Also Read - CBSE 12th Exam DateSheet: क्या जारी हो गई CBSE की 12वीं परीक्षा की डेटशीट? जानिये क्या है सच्चाई
NEET-PG 2019 और NEET-MDS 2019 परीक्षा सिंगल डे और सिंगल सेशन पर आधारित होंगी.
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NBE की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. ऊपर बताई गई सभी परीक्षाएं मल्टी च्वाइस क्वेश्चन MCQ आधारित होंगी और कंप्यूटर आधारित होंगी. NBE को साल 1975 में स्थापित किया गया था.
NEET PG/ MDS परीक्षा: महत्वपूर्ण तारीखें
NEET-PG 2019 : 6 जनवरी, 2019
NEET-MDS 2019: 14 दिसंबर, 2018
FMGE – स्क्रीनिंग टेस्ट : 14 दिसंबर, 2018
DNB पोस्ट डिप्लोमा CET (DNB-PDCET): 14 दिसंबर, 2018.
NEET UG 2019: महत्वपूर्ण शेड्यूल
NEET 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी और परीक्षा 5 मई को होगी. हालांकि JEE के परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी.
RPSC Recruitment 2018: शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, यहां चेक करें
एडमिट कार्ड : 15 अप्रैल 2019 को
परीक्षा की तारीख : 5 मई
रिजल्ट : 5 जून, 2019
एजुकेशन और करियर की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए करियर न्यूज पर क्लिक करें.