
NEET PG 2021 Counselling: नीट पीजी काउंसलिंग के लिये आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें फीस और प्रक्रिया
NEET PG 2021 राउंड-1 काउंसलिंग के लिये आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. NEET PG काउंसलिंग की प्रक्रिया और फीस के बारे में यहां जानें

NEET PG 2021 counselling: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC), आज से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी या NEET PG 2021 काउंसलिंग के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रही है. रजिस्ट्रेशन करने के लिये अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा. शेड्यूल (NEET PG 2021 counselling dates) के अनुसार पहले राउंड की काउंसलिंग के लिये 17 जनवरी 2022 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. वहीं नीट पीजी काउंसलिंग च्वाइस फिलिंंग फैसिलिटी 13 जनवरी 2022 से चालू होगी.
Also Read:
हुए हैं नये बदलाव
एमसीसी ने नीट काउंसलिंग 2021 में हुए बदलाव को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, नीट काउंसलिंग, 15% नीट यूजी सीटों और 50% नीट पीजी सीटों के लिए चार राउंड में किया जाएगा. AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मोप अप और AIQ स्ट्रे वैकेंसी राउंड. नीट पीजी 2021 काउंसलिंग के आधार पर ऑथोरिटी 6,102 कॉलेजों और 649 अस्पतालों में 9,953 एमडी, 10,821 एमएस, 1,979 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटों पर एडमिशन देगा.
NEET PG 2021 counselling : ऐसे करें रजिस्टर
1. आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. पूरा डिटेल भरें और एक बार चेक करने के बाद सबमिट कर दें.
4. नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिये अभ्यर्थी का लॉगइन क्रेडेंशियल जनरेट हो जाएगा.
5. अपने क्रेडेंशियल के जरिये लॉगइन करें और फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
NEET PG 2021 counselling: रजिस्ट्रेशन फीस
AIQ या सेंट्रल यूनिवर्सिटी जनरल श्रेणी : 1000/-
SC/ ST/ OBC/ PwD श्रेणी: 500/-
डीम्ड यूनिवर्सिटी : 5000/-
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें