
NEET PG Counselling 2021: सुप्रीम कोर्ट ने कैंसल किया मॉप-अप राउंड, 146 सीटों पर प्रवेश खुला
NEET PG Counselling 2021: सुप्रीम कोर्ट ने AIQ में नीट पीजी एडमिशन (NEET PG admissions) के लिए मॉप-अप राउंड खत्म कर दिया है. इसके साथ ही 146 सीटों पर प्रवेश फिर से खुल गया है.

NEET PG Counselling 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, नीट पीजी काउंसलिंग 2021 मॉप-अप राउंड का रिजल्ट 2021 (NEET PG Counselling 2021 Mop Up round result) कैंसल कर दिया गया है. नीट पीजी ऑल इंडिया कोटो के तहत आने वाली सीटों (NEET PG All India Quota, AIQ seats) पर मॉप-अप के जरिये होने वाले एडमिशन को सुप्रीम कोर्ट ने कैंसल कर दिया है. मेडिकल काउंसिल कमिटी, एमसीसी (Medical Counselling Committee, MCC) जल्द ही इससे जुडा अपडेट mcc.nic.in पर जारी करेगा.
Also Read:
- रोक हटी, फिर भी बंगाल के सिनेमाघरों से क्यों गायब है 'द केरल स्टोरी'?
- केंद्र के नए अध्यादेश से दिल्ली के LG फिर से बॉस! जानिए अब क्या-क्या बदल गया, केजरीवाल के पास कितनी ताकत होगी
- दिल्ली सरकार के सभी मंत्री एलजी हाउस पहुंचे, उपराज्यपाल से तकरार के आसार; 'ट्रांसफर फाइल' में ऐसा क्या है, जिस पर हो रही भिड़ंत?
दरअसल, यह पूरा मामला पीजी की 146 सीटों का है, जिस पर मॉप-अप काउंसलिंग राउंड के जरिये एडमिशन होने वाला थी और एमसीसी ने इसका परिणाम भी घोषित (NEET PG Mop Up Counselling 2021 result) कर दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है.
इन सीटों पर दाखिले के लिए अब एक स्पेशल राउंड की नीट काउंसलिंग (special round of NEET counselling) होगी. इस राउंड में वे छात्र भी अप्लाई कर सकेंगे, जिन्होंने AIQ राउंड 2 में हिस्सा लिया था. यह राउंड सिर्फ 146 सीटों के लिए ही आयोजित किया जाएगा.
रिपोर्ट में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि एमसीसी इस पर नये सिरे से नोटिफिकेशन जारी करेगा और नोटिफिकेशन जारी करने के 24 घंटे के भीतर ही उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा सकते हैं. हालांकि इस पर अब तक स्पष्ट नहीं है कि इन सीटों के लिए क्या काउंसलिंग का दूसरा राउंड (NEET PG Mop Up counselling) आयोजित होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें