Top Recommended Stories

NEET PG Exam 2022: नीट पीजी परीक्षा की तारीख टली, 12 मार्च के बजाय अब कब होगी परीक्षा?

नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. नीट पीजी परीक्षा को लेकर छात्रों की मांग थी कि इसे स्थगित किया जाए. सुप्रीम कोर्ट में इस बाबत याचिका भी दायर की गई थी जिसमें कहा गया था कि MBBS पास छात्रों को कोविड 19 के चलते अपनी इंटर्नशिप पूरा करने का मौका नहीं मिल पाया है.

Published: February 4, 2022 11:51 AM IST

By Avinash Rai

The plea in the apex court also raised a challenge to the violation of NEET PG Regulations 2000.

NEET PG exam 2022: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा की तारीख को 6-8 सप्ताह के लिए टाल दिया है. यानी जो परीक्षा 12 मार्च को होने वाली थी उसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. नीट पीजी परीक्षा को लेकर छात्रों की मांग थी कि इसे स्थगित किया जाए. सुप्रीम कोर्ट में इस बाबत याचिका भी दायर की गई थी जिसमें कहा गया था कि MBBS पास छात्रों को कोविड 19 के चलते अपनी इंटर्नशिप पूरा करने का मौका नहीं मिल पाया है. इस कारण इस परीक्षा में वे शामिल नहीं हो पाएंगे.

Also Read:

बता दें कि 12 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा को देश के विभिन्न केंद्रो पर आयोजित किया जाना था. लेकिन अब इस परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि इंटर्नशिप पूरा नहीं हो जाता तबतक परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस परीक्षा के उम्मीदवारों के पक्ष में रखकर टाल दिया है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका
सुफ्रीम कोर्ट ने इस बाबत अबतक फैसला नहीं सुनाया है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ही इस परीक्षा को टाल दिया है. नीट पीजी उम्मीदवारों को कहना है कि साल 2021 में वे कोरोना की ड्यूटी में तैनात थे. इस कारण उनके इंटर्नशिप को स्थगित कर दिया गया है. इंटर्नशिप पूरा न कर पाने के कारण नीट पीजी 2022 की परीक्षा में अभ्यर्थियों का शामिल होना पाना मुश्किल है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.