Top Recommended Stories

NEET UG Counselling 2022: अलॉटेड सीट पर रिपोर्ट करने की तारीख बढ़ी, चेक करें ये लेटेस्‍ट अपडेट

NEET UG Counselling 2022 mop up reporting date: मॉपअप राउंड के जरिये ज‍िन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, वह 31 मार्च तक रिपोर्ट कर सकते हैं. रिपोर्ट करने की आख‍िरी तारीख 29 मार्च थी, लेकिन बैंक बंद होने के कारण तारीख आगे बढा दी गई है.

Published: March 29, 2022 10:45 AM IST

By Vandanaa Bharti

Postpone NEET 2022
Postpone NEET 2022: After the online petition was launched, it has already garnered over 1000 signatures supporting the cause.

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee), MCC ने मॉप-अप काउंसलिंग राउंड (NEET UG Counselling 2022 mop up round) के जरिये सीट पाने वाले छात्रों के लिए अलॉटेड सीट पर रिपोर्ट करने की आखिरी तारीख बढा दी है. नये अपडेट (NEET UG Counselling 2022 mop up round latest Update) के अनुसार अब छात्र 31 मार्च तक अपने अलॉटेड इंस्‍टीट्यूट में रिपोर्ट कर सकते हैं. इससे पहले आखिरी तारीख 29 मार्च 2022 थी. बता दें कि बैंकों में छुट्टी और स्‍ट्राइक (Bank holidays/ Bank Strike) होने के कारण मेडिकल काउंसिल ने यह कदम उठाया है. मेडिकल काउंसिल ने इससे संबंधित नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया है.

Also Read:

नोटिस में कहा गया है कि रिपोर्ट‍िंग फेज के दौरान बैंकों के बंद होने के कारण, ऑथोरिटी ने रिपोर्ट‍िंग का समय दो दिन बढाकर 31 मार्च 2022 कर दिया है. छात्र शाम 5 बजे तक अलॉट किए गए संस्‍थान में रिपोर्ट कर सकते हैं.

4,880 छात्रों को सीट अलॉट

बता दें कि मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट का परिणाम (NEET mop up round seat allotment result) का ऐलान 25 मार्च को किया गया था. इसमें कुल 4,880 छात्रों को सीट अलॉट किया गया है. इन सभी छात्रों को 31 मार्च 2022 तक अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

स्‍ट्रे राउंड (NEET UG counselling stray vacancy round)

MCC एक स्‍ट्रे वैकेंसी राउंड (NEET UG counselling stray vacancy round) भी चलाएगा. हालांकि इसके लिए कोई फ्रेश रजिस्‍ट्रेशन नहीं होगा. इसका परिणाम 31 मार्च को जारी किया जाएगा. स्‍ट्रे राउंड में ज‍िन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्‍हें 1 अप्रैल से 5 अप्रैल 2022 तक रिपोर्ट करना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें