
NEET-UG exam 2022: 17 जुलाई को होगी परीक्षा, अप्रैल में शुरू होगा आवेदन, आज आ सकता है नोटिफिकेशन
NEET-UG exam 2022: नीट यूजी परीक्षा के लिए आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नोटिफिकेशन जारी कर सकती है.

NEET-UG exam 2022: इस साल, अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) का आयोजन 17 जुलाई को होगा और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. यूजी नीट परीक्षा (NEET-UG 2022) एक ही दिन आयोजित होगी और यह पेन-पेपर आधारित होगी. इसे 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.
Also Read:
इच्छुक छात्र 7 मई तक यूजी-नीट परीक्षा 2022 (UG NEET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. इसके बाद पांच दिनों के लिए करेक्शन विंडो खोली जाएगी. नेशनल टेस्टिंंगएजेंसी (NTA) के सूत्रों के अनुसार आज 31 मार्च को इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. यूजी-नीट परीक्षा की तारीख (UG NEET 2022 exam date) को एनटीए ने नेशनल मेडिकल कमिशन और हेल्थ मिनिस्ट्री से बातचीत के बाद तय की है.
साल 2021 में 16,14,777 उम्मीदवारों ने नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG exam) के लिए रजिस्टर किया था, जिसमें से 95.6% छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. कुल 8,70,074 (56.4%) छात्र परीक्षा (NEET-UG exam) में क्वालिफाई हुए. इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 1.19 लाख थी, जो कि पुरुष उम्मीदवारों के मुकाबले ज्यादा थी. तीन छात्रों को संयुक्त रूप से टॉपर घोषित किया गया था, जिन्होंने 720 अंक प्राप्त किए थे. श्रेणीवार देखा जाए तो करीब चार लाख OBC उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी, वहीं अनारक्षित श्रेणी के 2.4 लाख छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की.
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए काउंसलिंग करेगा. इसके साथ ही डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ESIC, AFMC, BHU और AMU के लिए भी डीजीएसएस ही काउंसलिंग करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें