Top Recommended Stories

NIOS DElEd Admit Card 2022: एनआईओएस डीएलएड के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें हॉल टिकट

NIOS DElEd Admit Card 2022: आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्‍मीदवार इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Published: April 28, 2022 5:21 PM IST

By Vandanaa Bharti

NIOS DElEd Admit Card 2022: एनआईओएस डीएलएड के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें हॉल टिकट
NIOS एडमिट कार्ड जारी

NIOS DElEd Admit Card 2022: नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ओपन स्‍कूलिंग,एनआईओएस डीएलएड एडमिट कार्ड 2022 (NIOS DElEd Admit Cards 2022) जारी हो गए हैं. वोकेशनल और डीएलएड कोर्स के थ्‍योरी पेपर में शामिल होने जा रहे जम्‍मू और कश्‍मीर के उम्‍मीदवार, हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड nios.ac.in पर जारी किया गया है.

Also Read:

एडमिट कार्ड (NIOS DElEd, Vocational Hall Tickets 2022) के लिए नीचे डायरेक्‍ट लिंक द‍िया गया है. उम्‍मीदवार इस पर क्‍ल‍िक कर हॉल टिकट प्राप्‍त कर सकते हैं. बता दें कि यह परीक्षा ऑफलाइन होगी और उम्‍मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड लाना अन‍िवार्य है.

बता दें कि वोकेशनल कोर्स के लिए थ्‍योरी एग्‍जाम (NIOS Theory exams for Vocational courses) 5 मई को शुरू होगा. नीचे दिये गए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

NIOS DElEd Admit Cards 2022: ऐसे करें डाउनलोड

1. उम्‍मीदवार नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ओपन स्‍कूल‍िंग की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर जाकर दिये गए डायरेक्‍ट लिंक NIOS Vocational, DElEd hall tickets 2022 पर क्‍ल‍िक करें.
3. अपना रोल नंबर एंटर करें.
4. आपका हॉल टिकट (NIOS DElEd Hall Ticket) या वोकेशनल एडमिट कार्ड (NIOS Vocational Admit Card) स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
5. उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें.

इस डायरेक्‍ट लिंक पर चेक करें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें