Top Recommended Stories

Online Classes for Pre-primary to Second Class: इस राज्य में प्री-प्राइमरी, पहली तथा दूसरी कक्षा के लिए शरू होंगी ऑनलाइन क्लास

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए कुल 30 मिनट के दो सत्र होंगे.

Published: July 23, 2020 5:28 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

Online Classes for Pre-primary to Second Class: इस राज्य में प्री-प्राइमरी, पहली तथा दूसरी कक्षा के लिए शरू होंगी ऑनलाइन क्लास

मुम्बई: महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर प्री-प्राइमरी, पहली तथा दूसरी कक्षाओं के लिए सप्ताह में पांच दिन 30 मिनट की ऑनलाइन कक्षाओं की अनुमति दे दी है. सरकार ने पिछले महीने 15 जून से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने फैसला किया था लेकिन तब प्री-प्राइमरी, पहली और दूसरी कक्षाओं के छात्रों को इससे बाहर रखा गया था.

Also Read:

सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि स्कूलों को अब से प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने को कहा गया है. उसने कहा कि प्री-प्राइमरी कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार रोजाना 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी. इनमें शिक्षक छात्रों के माता-पिता के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें पाठ्क्रम के बारे में बताएंगे.

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए कुल 30 मिनट के दो सत्र होंगे. तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए रोजाना 45 मिनट के दो सत्र होंगे. वहीं नौंवी से 12वीं की कक्षाओं के लिए 45 मिनट के चार सत्र आयोजित किए जाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 23, 2020 5:28 PM IST