
ओपन एयर क्लासेज शुरू करेगा पश्चिम बंगाल, चेक करें डिटेल
पश्चिम बंगाल का शिक्षा विभाग, ओपन एयर क्लासेज शुरू करने जा रहा है. जानिये क्या है ओपन एयर क्लास और पश्चिम बंगाल ने यह कदम क्यों उठाया है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में छोटी कक्षाओं के लिये एक नई व्यवस्था लागू होने जा रही है. पश्चिम बंगाल का शिक्षा विभाग एक नई पहल ‘परय शिक्षालय’ (पड़ोस स्कूल) शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत सरकारी स्कूलों के प्राइमरी और प्री-प्राइमरी छात्रों को खुले स्थानों में पढाया जाएगा.
Also Read:
परियोजना, राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ की स्वीकृति प्राप्त करने के बाद, कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के लिए पैरा-शिक्षकों और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को इसमें शामिल किया जाएगा. आवश्यकता पडने पर इन कक्षाओं के लिये अलग से शिक्षकों की भर्तियां होंगी.
पश्चिम बंगाल ने दरअसल, यह व्यवस्था उन बच्चों के लिये खासतौर से की है, जो कोविड-19 के कारण लंबे समय से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. ऐसी छोटी कक्षाओं के लिये खुले मैदान में कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. प्रारंभिक कक्षाओं के अलावा, छात्रों को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में शामिल होने के लिये भी प्रोत्साहित किया जाएगा.
बता दें कि कोविड-19 के कारण लंबे समय से छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. ऐसे में माता-पिता और शिक्षकों को लगता है कि उनके बच्चों की नींव कमजोर हो सकती है. पढाई से दूरी उनके सामान्य समझ को भी प्रभावित करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें