Top Recommended Stories

OSSC FSO 2020 Mains Admit Card: ओएसएससी एफएसओ के लिए एडमिट कार्ड जारी हुआ, ऐसे करें डाउनलोड

OSSC FSO 2020 Mains Admit Card: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर मुख्‍य परीक्षा 2020 (Food Safety Officer 2020 Mains Examination) के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्‍मीदवार यहां दिये गए लिंक से डाउनलोड करें.

Updated: February 23, 2022 10:34 AM IST

By Vandanaa Bharti

OSSC FSO 2020 Mains: ओएसएससी एफएसओ का पेपर 25 फरवरी को, होगी नेगेटिव मार्किंग
ओएसएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड

OSSC FSO 2020 Mains Admit Card: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2020 मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी कर दिया. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड या हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. बता दें कि ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) एफएसओ परीक्षा की लिखित परीक्षा 25 फरवरी, 2022 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी- सुबह 10:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से दोपहर 3:30 बजे तक. पेपर 1 और पेपर 2 प्रत्येक 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी.

Also Read:

जारी नोटिस के अनुसार कोविड -19 प्रोटोकॉल जैसे सैनिटाइजर का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और थ्री लेयर मास्क पहनना परीक्षा के दौरान पालन करना होगा.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड :

1. आध‍िकार‍िक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
3. लॉग इन पेज पर जाएं और जरूरी विवरण दर्ज करें.
4. स्‍क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा.
5. उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

बता दें कि परीक्षा में एडमिट कार्ड ले जाना अन‍िवार्य होगा. इसलिये उम्‍मीदवार पहले ही एडमिट कार्ड की कॉपी निकाल कर रख लें.

डायरेक्‍ट लिंक

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 10:33 AM IST

Updated Date: February 23, 2022 10:34 AM IST