Top Recommended Stories

Police Recruitment 2022: पुलिस विभाग में Jobs का सुनहरा मौका, 16,614 पदों पर बंपर रिक्‍त‍ियां, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्र‍िया

TSLPRB Notification tslprb.in: अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देखते हैं तो आपके लिए अपने सपने को सच करने का सुनहरा मौका है. पुलिस विभाग में कांस्‍टेबल के 16614 पदों पर रिक्‍त‍ियां जारी की गई हैं. जानिये इसके लिए आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू होगी और क्‍या योग्‍यता चाहिए.

Updated: April 26, 2022 12:22 PM IST

By Vandanaa Bharti

Police Recruitment 2022: पुलिस विभाग में Jobs का सुनहरा मौका, 16,614 पदों पर बंपर रिक्‍त‍ियां, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्र‍िया
कांस्‍टेबल के 16 हजार से ज्‍यादा पदों पर र‍िक्‍त‍ियां

16614 Police Constable Recruitment 2022: विभिन्‍न सरकारी विभागों में 80039 रिक्त पदों को भरने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए, तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोमवार को 16614 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की. आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जारी नोटिफिकेशन (TSLPRB Recruitment 2022) के अनुसार इन पदों आवेदन की प्रक्र‍िया 2 मई को शुरू होगी और उम्‍मीदवार 20 मई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.

Also Read:

राज्य सरकार द्वारा हाल ही में मेगा भर्ती की घोषणा के बाद ये पहली भर्ती अधिसूचना है. इन अधिसूचनाओं के बाद, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) भी इसी सप्ताह ग्रुप- I कैडर में 503 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.

Telangana Police Recruitment: पदों का विवरण

तेलंगाना पुलिस ने कुल 16614 रिक्‍तियों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें स्टाइपेंडियरी कैडेट ट्रेनी, फायरमैन, कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर, स्टेशन फायर ऑफिसर, डिप्टी जेलर और वॉर्डर के पद शामिल हैं. कुल पदों में पुलिस विभाग में स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (एससीटी) पुलिस कांस्टेबल (टीएसएसपी) (पुरुष) के 5010 पद, पुलिस विभाग में एससीटी पुलिस कांस्टेबल (सिविल) के 4965 पद, पुलिस विभाग में एससीटी पुलिस कांस्टेबल (एआर) के 4423 पद शामिल हैं. वहीं तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवाओं में 610 फायरमैन के पद होंगे.

ts constable notification 2022 : चयन प्रक्र‍िया

उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और फाइनल टेस्ट में शामिल होना होगा. इन तीन चरणों में हुई परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को ही पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा.

tslprb police notification : कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्र‍िया

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया 02 मई 2022 से शुरू हो जाएगी और उम्‍मीदवारों को 20 मई 2022 तक आवेदन करने का मौका मिलेगा. आवेदन शुल्‍क के रूप में उन्‍हें 800 रुपये का भुगतान करना होगा.

ts police recruitment 2022: योग्‍यता

विभ‍िन्‍न पदों के लिए योग्‍यताएं अलग-अलग हैं. उम्‍मीदवार योग्‍यता से संबंधित पूरी जानकारी https://www.tslprb.in/पर उपलब्‍ध नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. बता दें कि न्‍यूनतम योग्‍यता से अध‍िक क्‍वालिफ‍िकेशन रखने वाले उम्‍मीदवार भी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 12:13 PM IST

Updated Date: April 26, 2022 12:22 PM IST