Top Recommended Stories

Punjab Board class 10 and 12 date sheet : पंजाब बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Punjab Board class 10 and 12 date sheet 2022 : पंताब स्‍कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने टर्म-2 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट (pseb term 2 Class 10 and Class 12 exam date sheets) जारी कर दी है.

Published: March 24, 2022 9:06 PM IST

By Vandanaa Bharti | Edited by Vandanaa Bharti

Delhi Student, Teacher Test Positive For COVID at Private School; All Classmates Sent Home

PSEB 10th 12th Date Sheet 2022: पंजाब स्‍कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने टर्म 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट (PSEB term 2 Class 10 and Class 12 exam date sheets) जारी कर दी है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने वाले छात्र PSEB की आधि‍कार‍िक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर डेटशीट (class 10 and class 12th date sheet) चेक कर सकते हैं.

फिलहाल डेटशीट (PSEB term-2 date sheet) थ्‍योरी परीक्षा (punjab board exam 2022) के लिए जारी की गई है. इसके अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा (PSEB class 10th exam 2022) 24 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा (PSEB Class 12 term 2 exams 2022) 22 अप्रैल से 23 मई तक चलेगी.

You may like to read

बता दें कि पिछले साल कोविड 19 के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की ऑ‍फलाइन परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी और छात्रों के परिणाम इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर जारी किए गए थे.

पिछले साल, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 3,21,384 छात्र और 12वीं के 2,92,663 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. कक्षा 10वीं के 3,21,163 छात्र पास हुए. जबकि 12वीं के 2,82,349 छात्र सफल हुए.

छात्र 10वीं की डेटशीट (pseb 10th date sheet) इस डायरेक्‍ट लिंक पर चेक कर सकते हैं.

वहीं 12वीं के छात्र अपनी डेटशीट (pseb 12th date sheet) इस लिंक पर चेक करें.


परीक्षा में बैठने के लिए छात्र पंजाब बोर्ड परीक्षा से संबंधित अपडेट आध‍िकार‍िक वेबसाइट pseb.ac.in (latest Result at pseb.ac.in) पर चेक कर सकते हैं. पंजाब बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट (punjab board 12th date sheet) और 10वीं डेटशीट (punjab board 10th date sheet) आज 24 मार्च 2022 को जारी की है. पंजाब बोर्ड परीक्षा से संबंधित लेटेस्‍ट खबर ( pseb latest news) के लिए और डेटशीट (pseb new date sheet 2022) के लिए यहां चेक करते रहें.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>