
Rajasthan Board Exams 2022: राजस्थान बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, देखें पूरा टाइम टेबल
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट करते हुए परीक्षाओं की घोषणा कर दी है

Rajasthan Board Exams 2022: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (Board of Secondary Education Rajasthan ) , अजमेर (RBSE) ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबिल जारी कर दिया है. आरबीएसई (RBSE) की ओर से जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, 12वीं की सीनियर सेकेंडरी एग्जाम्स 24 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी., जबकि 10वीं यानि सेकेंडरी परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं की टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से 11:45 बजे तक होगी, जिस अवधि में दोनों कक्षाओं की बोर्ड एग्जाम आयोजित की जाएंगी.
Also Read:
- RBSE Syllabus 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए सिलेबस जारी, rajeduboard.rajasthan.gov से करें डाउनलोड
- RBSE Rajasthan 10th, 12th Arts Result 2020: बोर्ड इस सप्ताह जारी करेगा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट, इस मामले में बोर्ड ने मारी बाजी
- Rajasthan Board RBSE 10th 12th Results 2018: मई के दूसरे सप्ताह में आ सकते हैं नतीजे
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान की सचिव ने कहा कि कहा कि 10वीं कक्षा की एग्जाम की शुरुआत 31 मार्च को अंग्रेजी के प्रश्नपत्र से शुरू होगी. RBSE बोर्ड सेक्रेटरी मेघना चौधरी ने बोर्ड परीक्षाओं की टाइम शीट जारी करते हुए कहा कि 12वीं की सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं की शुरुआत 24 मार्च से साइकोलॉजी के पेपर से होगी.
राजस्थान में इस साल 6,074 केंद्रों पर 20 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं, 12वीं की अंतिम परीक्षा देंगे. एग्जाम डेटशीट और निर्देशों की अधिक जानकारी जानने के
लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी देख सकते हैं.
राजस्थान में आयोजित होने जा रही परीक्षाओं के दौरान सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों के सर्वेलांस पर रहेंगे. राजस्थान के शिक्षा मंत्री केपूर्व के एक ट्वीट के मुताबिक, 60 उत्तर पुस्तिका संग्रह, वितरण केंद्रों और सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. सभी केंद्रों पर कम परीक्षार्थियों की सिटिंग व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. डेट शीट में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के नियम भी बताए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें