Rajasthan Police Recruitment 2018: राजस्थान पुलिस में 13142 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ पुलिस राजस्थान, जयपुर ने इस बाबत एक नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jaipurpolice.rajasthan.gov.in पर भी जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारा 14 जून 2018 तक पदों पर आवेदन कर सकते हैं. Also Read - पाक से राजस्थान आए करीब 700 लोग 'लापता', केंद्र ने राज्य सरकार को दिए तलाशने के निर्देश
कैसे करें एप्लाई? Also Read - Vaccancies in Indian Railway: रेलवे में 1,40,000 पदों पर वेकेंसी, खाली सीटों पर जल्द होगी नियुक्ति
Step 1 – ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in पर जाएं. Also Read - उत्तरी भारत समेत कई राज्यों में कुछ दिन तक ठंड और ढाएगी कहर, मौसम विभाग का शीत लहर का अलर्ट जारी
Step 2 – होमपज पर जाकर खुद को रजिस्टर करें और SSO ID जेनेरेट करें.
Step 3 – जरूरी विवरण के साथ लॉग इन करें.
Step 4 – एप्लिकेशन फॉर्म भरे और ऑनलाइन फीस भरें.
Step 5 – कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.
रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक – https://sso.rajasthan.gov.in/register
लॉगइन के लिए डायरेक्ट लिंक– https://sso.rajasthan.gov.in/signin
एप्लिकेशन फीस:
अनारक्षित और OBC श्रेणी – 400
SC/ST/सहरिया श्रेणी – Rs.350
पदों की संख्या: 13142
कॉन्सटेबल जनरल (Common Area) – 11084
कॉन्सटेबल ड्राइवर (Common Area) – 743
कॉन्सटेबल बैंड (Common Area) – 132
कॉन्सटेबल घोड़सवार (Common Area – 34
कॉन्सटेबल डॉग स्क्वैड (Common Area) – 17
कॉन्सटेबल ऑपरेटर(Common Area) – 202
कॉन्सटेबल जनरल (TSP Area) – 872
कॉन्सटेबल ड्राइवर (TSP Area) – 18
कॉन्सटेबल ड्राइवर (TSP Area) – 12
कॉन्सटेबल जनरल (Saharia Area) – 15
कॉन्सटेबल ड्राइवर(Sahria Area) – 13
योग्यता: सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है. इच्छुक अभ्यर्थी कृपया इस लिंक पर देखें.
http://jaipurpolice.rajasthan.gov.in/PoliceUser/UploadUtility/RecruitmentFiles/Recruitment25052018175448.pdf
चयन प्रक्रिया:
नियुक्तियां लिखित परीक्षा, शरीरिक परीक्षा (PST) और फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर होंगी.