
Rajasthan Police Recruitment 2022: राजस्थान पुलिस में निकली भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन
यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर (Contractual Jobs) निकाली गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से पूर्व विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. कॉन्ट्रैक्ट की अवधित 31 दिसंबर 2022 तक रहेगी. हालांकि प्रदर्शन के आधार पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

Rajasthan Police Vacancy 2022: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police Jobs) में प्रशासनिक सहायकों के पद पर वैकेंसी आई है. यह भर्ती एक्सीलेंस फॉर इन्वेस्टिगेशन विभाग, जयपुर में निकली है. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर (Contractual Jobs) निकाली गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से पूर्व विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें. कॉन्ट्रैक्ट की अवधित 31 दिसंबर 2022 तक रहेगी. हालांकि प्रदर्शन के आधार पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
Also Read:
कैसे करें आवेदन
– इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना डिटेल्ड रिज्यूमे और कवर लेटर cdpsmrpa.research@gmail.com पर मेल करना होगा.
– साथ ही आवेदन की हार्ड कॉपी कोद दिए गए पते पर भेंजे- असिस्टेंट डायरेक्ट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, अभिज्ञान भवन।
राजस्थान पुलिस एकेडमी, एसबीआई एटीएम के पास, पानीपेच, नेहरु नगर, जयपुर- 302016.
– आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कम से कम 7 साल का अनुभव प्रशासनिक कार्यों में सहयोग का होना चाहिए.
वेतन और छुट्टिया
चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये प्रतिमाह और टीए-डीए भी दिया जाएगा. वहीं कर्मचारियों को राजस्थान सरकार द्वारा जारी अधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक काम करना होगा. पूरे सालभर में कर्मचारियों को 12 कैजुअल लीव दी जाएगी. वहीं राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टियां भी दी जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें