
RBSE Class 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड आज नहीं जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, जानिए कब होंगे नतीजे घोषित
RBSE Class 10th Result 2020: यह जानकारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके दी.

RBSE Class 10th Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज नहीं कल मंगलवार 28 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपने अंकों को जानने के लिए राजस्थान बोर्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं. यह जानकारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके दी.
Also Read:
- RBSE Admit Card 2023: राजस्थान बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- RBSE 10th 12th Date Sheet 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षा की डेटशीट इस दिन हो सकती है जारी, पढ़ें पूरी जानकारी
- Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षा की डेटशीट अगले सप्ताह हो सकती है जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
कल दिनांक 28 जुलाई 2020 को दोपहर 4 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया जायेगा।@rajeduofficial
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 27, 2020
उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “कल दिनांक 28 जुलाई 2020 को दोपहर 4 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया जायेगा. @rajeduofficial” राजस्थान बोर्ड को कक्षा 10वीं की परीक्षा कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण स्थगित करनी पड़ी और बाद में 20 से 24 मार्च के बजाय 29 से 30 जून के बीच आयोजित की गई थी. RBSE 10 वीं परीक्षा के छात्रों के लिए उत्तीर्ण अंक सभी छह विषयों – विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित और संस्कृत / उर्दू / राजस्थानी / संगीत / अन्य में 33 प्रतिशत लाने होते हैं.
इससे पहले गुरुवार को राजस्थान बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि वह कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले एक नोटिस जारी करेगा. RBSE कक्षा 12 वीं साइंस रिजल्ट 2020 8 जुलाई को घोषित किए गए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.96 दर्ज किया गया था. इसके अलावा राजस्थान बोर्ड ने 13 जुलाई को कक्षा 12वीं के कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किए थे.
RBSE Class 10th Result 2020 ऐसे करें चेक
छात्रों को पहले RBSE की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाना होगा.
कक्षा 10वीं रिजल्ट विकल्प दिखने वाले लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स डालें.
अब आप देख सकते हैं कि आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहा है.
अपने स्कोरकार्ड को ध्यान से देखें और भविष्य में संदर्भ के लिए रिजल्ट कॉपी डाउनलोड करें.
RBSE Class 10th Result 2020 SMS के जरिए करें चेक
छात्र RBSE 10 वीं रिजल्ट 2020 को SMS के माध्यम से देख सकते हैं. इसके लिए आपको टाइप करना होगा – रिजल्ट (स्पेस) RAJ10A (स्पेस) रोल नंबर – और इसे 56263 पर भेज दें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें