Top Recommended Stories

Rajasthan Board 2022: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का जारी किया शेड्यूल, जानें कब कौन सी है परीक्षा

10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 31 मार्च से 26 अप्रलै के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षाओं की टाइमिंग 9 बजे से 11.45 बजे तक होगी.

Published: February 25, 2022 7:36 AM IST

By Avinash Rai

Rajasthan board syllabus 2023
राजस्थान बोर्ड परीक्षा सिलेबस 2023 (फाइल फोटो)

Rajasthan Board 2022: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर (RBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 31 मार्च से 26 अप्रलै के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षाओं की टाइमिंग 9 बजे से 11.45 बजे तक होगी.

Also Read:

वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 31 मार्च से किा जाएगा. बता दें कि 31 मार्च के दिन अंग्रेजी के पेपर से परीक्षा की शुरुआत होगी. इसके बाद 5 अप्रैल को विज्ञान और 12 अप्रैल को गणित की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस बाबत जानकारी RBSE बोर्ड सेक्रेटरी मेघना चौधरी ने साझा किया.

12वीं कक्षा की सीनियर सेकेंडरी के लिए 24 मार्च साइकोलॉजी के पेपर से शुरू होगी. राजस्थान के शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने जनवरी में कहा था कि इस साल 6,074 केंद्रों से 20 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं, 12वीं की अंतिम परीक्षा देंगे. डेटशीट संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 25, 2022 7:36 AM IST