
Republic Day 2022: देश सेवा का मौका, रक्षा सेना के इन पदों पर करें आवेदन
Republic Day 2022: देश के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना के इन पदों पर आवेदन कर देश सेवा का अवसर प्राप्त करें. यहां जानिये आवेदन की पूरी प्रक्रिया और पदों का डिटेल.

Republic Day 2022: आज देश 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) मना रहा है. 26 जनवरी के दिन ही देश को अपना संविधान मिला था और गणतंत्र कहलाया. हम सभी देशवासियों के लिये यह दिन गर्व और सम्मान का है. देश का सिर फक्र से ऊंचा करना चाहते है और आप भी इसकी सेवा करना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिये रक्षा सेनाओं और अन्य संगठनों में चल रही भर्तियों के बारे में यहां बता रहे हैं. यहां नौकरी (Sarkari Naukri) प्राप्त कर आप देश की सेवा का गौरव प्राप्त कर सकते हैं.
Also Read:
भारतीय सेना के न्यायिक कोर में JOBS, JAG 29 कोर्स
भारतीय सेना के न्यायिक कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) पाने के लिए जज एडवोकेट जनरल (Army JAG 29) कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार 17 फरवरी 2022 तक इसके लिये आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना, महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिये जारी की गई है. नोटिफिकेशन देखने के लिये यहां दिये गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
महिला उम्मीदवारों के लिये नोटिफिकेशन
पुरुष उम्मीदवारों के लिये नोटिफिकेशन
भारतीय नौसेना में बीटेक एंट्री और आइटी ऑफिसर एंट्री के लिए आवेदन
भारतीय नौसेना में बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम (स्थायी कमीशन) जुलाई 2022 के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है. एजुकेशन ब्रांच में 5 रिक्तियों और एग्जीक्यूटिव व टेक्निकल ब्रांच में 30 रिक्तियों समेत कुल 35 रिक्तियों के लिये आवेदन प्रक्रिया जारी है. नौसेना में सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) में भी अल्पकालिक सेवा कमीशन (एसएससी) के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत कुल 50 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं.
12वीं पास के लिये भारतीय सेना के तकनीकी कोर में भर्ती का मौका
भारतीय सेना के तकनीकी कोर में 12वीं पास के लिये नौकरी का मौका है. भारतीय सेना में जुलाई 2022 में शुरू होने जा रहे कोर्स के लिए 10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस)-47 के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार इसके लिये 23 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके जरिये कुल 90 सीटों पर चयन होगा.
आवेदन करने के लिये डायरेक्ट लिंक
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें