RRB Group D 2018: नोटिफिकेशन जारी, यहां चेक करें परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और शहर

13 सितंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

Updated: September 10, 2018 10:32 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vandanaa Bharti

RRB Group D 2022 Results
RRB Group D 2022 Results

RRB Group D 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbald.gov.in पर जाकर परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र और समय व शिफ्ट आदि चेक कर सकते हैं. RRB ग्रुप डी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होने वाली है. रीजनल वेबसाइट्स और उनके URL दिए गए हैं. उम्मीदवार वहां चेक कर सकते हैं.

RRB Group D Exam Date के लिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: https://dc4-g22.digialm.com//EForms/configuredHtml/2022/57738/login.html

हालांकि यह संभव है कि हेवी ट्रैफिक के कारण उम्मीदवारों को वेबसाइट्स स्लो मिले. इसलिए उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह धैर्य ना खोएं और दोबारा कोशिश करें.

rrb2

17 सितंबर से शुरू होने वाली RRB Group D परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले यानी 13 सितंबर को जारी किया जाएगा. RRB बोर्ड अपनी वेबसाइट पर आज यानी 10 सितंबर को मॉक टेस्ट के लिंक को भी एक्टिवेट कर देगा.

Railway Group D Exam 2018: जारी हो गया शेड्यूल, ऐसे करें चेक

RRB Group D उम्मीदवारों के लिए रीजनल वेबसाइट यहां देखें:

RRB गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अटमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB बेंगलुरु  (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RPSC Recruitment 2018: शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, यहां चेक करें

RRB भुवनेश्वर  (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम  (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

उम्मीदवार इस बात को याद रखें कि जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है वह ग्रुप डी परीक्षार्थियों के लिए है, जिनकी परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक होनी है.

RRB Group D परीक्षा का शेड्यूल:

CBT मॉक टेस्ट का लिंक कब एक्टिवेट होगा – सोमवार 10 सितंबर

SC/ST उम्मीदवार ट्रेन ट्रैवल ऑथोरिटी कब डाउनलोड कर सकेंगे – सोमवार, 10 सितंबर 2018

कॉल लेटर या एडमिट कार्ड कब रिलीज होगा – परीक्षा से 4 दिन पहले

Group D CBT कब शुरू होगा – सोमवार, 17 सितंबर 2018

Railway Group D Exam 2018: कल जारी होगी परीक्षा केंद्र और शेड्यूल की सूची, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

RRB Group D परीक्षा का पैटर्न :

सवालों की संंख्या – 100 , मल्टी च्वॉइस

नेगेटिव मार्किंग – गलत जवाब पर एक तिहाई अंक कट जाएगा.

समय – 90 मिलट (PwD उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट का समय)

RRB और अन्य RRB रीजनल वेबसाइट्स पर नोटिफिकेशन कैसे चेक करें:

1) RRB या रीजनल वेबसाइट्स पर जाएं. (जिनका लिंक ऊपर दे दिया गया है)

2) होमपेज पर आपको नोटिफिकेशन का लिंक, “CEN-02/2018(Level-1 Posts) Click here for Exam City and Date Intimation. This link will be live from 14:00 hrs of 9th September 2018 for candidates scheduled from 17th September to 16th October 2018” मिल जाएगा. उस पर क्लिक करें.

3) इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको लॉग इन करना होगा.

4) अपना यूजर ID (रजिस्ट्रेशन ID) और पासवर्ड (जन्म तिथि एंटर करें)

5) लॉग इन करने के बाद आप परीक्षा केंद्र, तारीख और अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे.

6) पूरी जानकारी सेव करें और उसका एक प्रिंट भी ले लें.

एजुकेशन और करियर की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए करियर न्यूज पर क्लिक करें.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.