
RRB NTPC CBT 2 Revised Exam Dates 2022: रेलवे ने उम्मीदवारों से कहा-गुमराह न हों, फरवरी 15-19 से दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी करें
RRB NTPC CBT 2 की परीक्षा को लेकर उम्मीदवार नाराजगी जता रहे हैं. इस दौरान बवाल और उपद्रव की घटनाएं भी सामने आई हैं. अब पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने उम्मीदवारों से कहा है-गुमराह न हों, फरवरी 15-19 से दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी करें.

RRB NTPC CBT 2 Revised Exam Dates 2022 :रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (RRB NTPC) परीक्षा 2021 परिणाम के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी लगातार जारी रहा. बिहार के कई हिस्सो में प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों पर धरना दिया जिससे राज्य में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या वैकल्पिक मार्गों पर चलाया गया. छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) क्षेत्र से गुजरने वाली 25 से अधिक ट्रेनों के संचालन में बाधा उत्पन्न हुई जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई.
Also Read:
- Indian Railway: टिकट चेकिंग से हुई रेलवे की कमाई, एक दिन में यात्रियों से वसूला 31 लाख रुपए | Watch Video
- IRCTC Latest News: ट्रेन में यात्रा के बीच अब WhatsApp से खाना करें ऑर्डर, इस नंबर पर करना होगा मैसेज
- होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का भी नाम बदला, अब हुआ नर्मदापुरम, सक्षिप्त नाम HBD की जगह NDPM लिखा जाएगा
रेलवे ने कहा -गुमराह ना हों, परीक्षा की तैयारी करें
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा 2,3,4,5,6 स्तरों के लिए आयोजित की गई थी और प्रत्येक उम्मीदवार को उनकी बेहतर पसंद के स्तर के आधार पर समर्थन मिलेगा. लेकिन लोगों को लगा कि कुछ नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं. ऐसे में गुमराह न हों और फरवरी 15-19 से दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारी करें.
RRB-NTPC exams were held for levels 2,3,4,5,6; every candidate will get favoured based on their superior choice of level. But people perceived that some results are not out yet; don’t be misguided & prepare for 2nd stage exam b/w Feb 15-19: Rajesh Kumar, CPRO East Central Railway https://t.co/nc7973KTWY pic.twitter.com/WQ0gPa0QAV
— ANI (@ANI) January 26, 2022
रेलवे ने जारी किया था बयान
बता दें कि उम्मीदवारों के विरोध-प्रदर्शन की इन घटनाओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने कड़ा रुख दिखाते हुए मंगलवार को एक बयान जारी कर उम्मीदवारों को रेलवे की नौकरी पाने से जीवन भर के लिए प्रतिबंधित करने की चेतावनी भी दी है. रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि जो उम्मीदवार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे उन्हें रेलवे में नौकरी के लिए अनुपयुक्त माना जाएगा. इन गैरकानूनी गतिविधियों में रेलवे पटरियों पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान, रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि शामिल हैं.
एनटीपीसी की परीक्षा के विरोध के संबंध में प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि 2019 में जारी आरआरबी अधिसूचना में केवल एक परीक्षा का उल्लेख किया गया था. उन्होंने अधिकारियों पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.
परीक्षा परिणाम 15 जनवरी को घोषित होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा है. उस समय रेल मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण जारी किया था जिसमें कहा गया था कि अधिसूचना में दूसरे चरण की परीक्षा का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था. सीबीटी के पहले चरण की परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए एक सामान्य परीक्षा थी.
15 से 19 फरवरी तक होगी परीक्षा, जानिए जरूरी बातें
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 की परीक्षा अब 15 फरवरी से 19 फरवरी 2022 तक होगी नोटिस आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध है. परीक्षा केवल एक चरण में ही आयोजित की जाएगी. तारीख और डाउनलोडिंग देखने का लिंक 3 फरवरी तक एक्टिव हो जाएगा. उम्मीदवार सभी आरआरबी वेबसाइट् पर जाकर इसे (RRB NTPC exam city and travelling pass) डाउनलोड कर सकेंगे.
दूसरे चरण का एडमिट कार्ड (RRB NTPC CBT 2 Admit Card) परीक्षा से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिए जाएंगे. जिसकी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी. उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें