
RRB NTPC Result : जांच में सामने आई बात, कई पदों पर एक ही उम्मीदवार का हुआ चयन
RRB NTPC Result : रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने हाल ही में आरआरबी एनटीपीसी परिणाम घोषित किया है. उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

RRB NTPC Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने हाल ही में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 2021 का परिणाम जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये आरआरबी 35 हजार से ज्यादा रिक्तियों पर नियुक्ति करेगा. इन पदों के लिये देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा में उपस्थित हुए. आरआरबी ने एक-एक कर 15 रीजनल वेबसाइट पर क्षेत्र के अनुसार परिणाम जारी किया है.
Also Read:
RRB ने जिन पदों के लिये नोटिफिकेशन जारी किया था, उसमें सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट सहित समेत 13 पद शामिल हैं, जिनके लिये लेवल के आधार पर परिणाम जारी किया गया है.
परिणाम जारी होने के बाद, जांच में यह पता चला है कि परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों में कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिनका चयन एक से ज्यादा पदों के लिये हो गया है. ऐसे अभ्यर्थी दूसरे उम्मीदवारों के पद ले गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें